सीतामढ़ी

बाल दिवस के अवसर पर कमला बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का किया आयोजन

बाल दिवस के अवसर पर कमला बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेष कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री कमरुल होदा के द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी मनेष कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा विद्यालय के छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी गई। जिलाधिकारी मनेष कुमार मीणा ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि *बेहतर भविष्य के निर्माण को लेकर कठिन परिश्रम करें। नियमित पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य और समाज के नीव होते हैं। बचपन जीवन का सबसे अहम चरण होता है जिसे सभी के लिए स्वस्थ और खुशियों से भरा होना चाहिए ताकि बच्चे आगे अपने राष्ट्र का नेतृत्व करने के लिए तैयार रहें। बच्चों को प्यार देखभाल और स्नेह से पोषित करना चाहिए ताकि वे आगे चलकर एक बेहतर नागरिक बन सके।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों द्वारा की गई प्रस्तुतियों को लेकर उनका आभार जताया एवं उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने उनके द्वारा की गई प्रस्तुति को सराहा। उनसे बातें की एवं उनकी हौसला अफजाई की।* कार्यक्रम के शुरुआत में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के साथ सरस्वती वंदना पर आधारित नृत्य नाटिका का प्रदर्शन किया गया।छात्राओं के द्वारा शिव तांडव, झूमर डोमकच पर आधारित मनमोहक समूह नृत्य की प्रस्तुति की गई साथ ही भ्रूण हत्या एवं मतदाता जागरूकता को लेकर नाटक भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ,डीपीओ सुभाष कुमार, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं सचिव सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button