18 दिसंबर 2022 को संपर्क बालग्राम द्वारा हेरिटेज वॉक (पदयात्रा) का 5 वा कार्यक्रम
पुणे: महाराष्ट्र के वैभवशाली किले, लेणी और ऐतिहासिक वास्तू के बारें जागरुकता निर्माण करने के हेतू, अनाथ और वंचित बच्चों की शिक्षा व पुर्नवसन के लिए काम करनेवाली स्वयंसेवी संपर्क संस्था द्वारा 5 वी बार 18 दिसंबर 2022 को भव्य सांस्कृतिक पदयात्रा का आयोजन किया गया है. हेरिटेज वॉक की शुरूआत यह 2016 में संपर्क बालग्राम का मुख्य ठिकाण रहे भाजे गाँव में की गई थी.जिसमें 3.6 किमी अंतर चलने के बाद विसापूर व लोहगड किला, भाजे लेणी और बेडसे लेणी और ऐसे चार ऐतिहासिक वास्तूओं को भेंट का समावेश है. सुबह 8.30 बजे भाजे लेणी के पायथा के नजदिकपदयात्रा को ध्वजवंदन करके पदयात्रा की शुरूआत की जाएँगी. यह पदयात्रा एक आनंदोत्सव होगा. इस पदयात्रा में 32 प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का सादरीकरण किया जानेवाला है.जिसमें विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समावेश है. इस पदयात्रा में ऐतिहासिक वास्तूओं का दर्शन होनेवाला है. इसके साथ सहभागी महाराष्ट्र के अलगअलग जगहों के खाद्यपदार्थों का आस्वाद ले सकते है. भाजे और लोहगड ग्रामपंचायती और आसपास के गावों के कुल 450 स्थानिक लोग इसके साथ संपर्क के कर्मचारी और स्वयंसेवक यह सामुदायिक व्यक्ती और पर्यटकों के साथ पदयात्रा में सहभागी होनेवाले 8000 लोगों के स्वागत के लिए सज्ज है.