एमआईटी एडीटी यूनिवर्सिटी के प्रो. डॉ. राजेश जाधव को ग्लोबल टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया
पुणे : एमआईटी आर्ट, डिजाइन और टेक्नॉलॉजी युनिवर्सिटी लोनी कालभोर, के एमआईटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे के प्रा. डॉ. राजेश बालकृष्ण जाधव को हाल ही में दिल्ली के गुड़गांव में ग्रैंड हयात होटल में एकेएस (ASK) एजुकेशन अवार्ड द्वारा आयोजित वैश्विक पुरस्कार समारोह में राष्ट्र निर्माण में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के लिए ग्लोबल शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
डॉ. राजेश जाधव द्वारा विकसित ऑक्सीजन प्लांट ने कोरोना काल में ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा करने में मदद की. उन्होंने इस काम के लिए पेटेंट प्राप्त किया है. ग्लोबल टीचर अवार्ड में 110 से अधिक देशों के शिक्षकों ने भाग लिया, भारत में चयनित शिक्षकों में डॉ. राजेश जाधव को चुना गया. उन्हें शिक्षा, अनुसंधान और समाज के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है.
इस सफलता के लिए एमआईटी एडीटी यूनिवर्सिटी के कार्यकारी अध्यक्ष व कुलपति प्रो. डॉ. मंगेश कराड, डॉ. सुनिता मंगेश कराड, प्र-कुलपति डॉ. अनंत चक्रदेव, कुलसचिव डॉ. महेश चोपडे, डीन, निदेशक, एमआईटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष, समाज के विभिन्न क्षेत्रों के सभी सहयोगियों और गणमान्य व्यक्तियों डॉ. राजेश जाधव को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.