सिविल सेवा परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिये प्रोत्साहन योजना
प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने और चयन होने पर 20-20 हजार तथा मुख्य परीक्षा पर 30 हजार रुपये
रीवा एमपी: संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इन्दौर द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा में विभिन्न स्तरों पर सफल होने वाले निःशक्तजन प्रतिभागियों के लिये प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है। इसमें प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर रूपये 20 हजार रुपये, मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर रूपये 30 हजार और अंतिम चयन होने पर रूपये 20 हजार रुपये की राशि प्रोत्साहन योजना 2008 के तहत निःशक्त अभ्यर्थियों को प्रदाय की जायेगी।
संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण ने बताया कि प्रोत्साहन राशि प्रत्येक स्तर पर किसी अभ्यर्थी को एक ही बार देय होगी। प्रोत्साहन राशि ऐसे निःशक्त अभ्यर्थी को प्रदाय की जायेगी जो मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो। निःशक्त अभ्यर्थी को प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिये अपने निवास के जिले के संयुक्त संचालक या उप संचालक, सामाजिक न्याय, मध्यप्रदेश को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिये परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से 30 दिवस के भीतर आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।