Educationअवार्ड

सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स द्वारा किया दिव्यांग बच्चों के साथ नए साल का स्वागत जल्लोष 2023′ से गदगद हुए दिव्यांग बच्चे

सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स द्वारा किया दिव्यांग बच्चों के साथ नए साल का स्वागत जल्लोष 2023′ से गदगद हुए दिव्यांग बच्चे

दिव्यांगों के जीवन को उंचा उठाने के लिए ‘सूर्यदत’ की पहल
प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया की राय; ‘सूर्यदत्त’ में दिव्यांग बच्चों के साथ मना ‘जल्लोष’ कार्यक्रम
‘जल्लोष’ ने दिया दिव्यांगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच
रमेश शाह का प्रतिपादन,सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में दिव्यांग बच्चों के साथ ‘जलोश’ कार्यक्रम

पुणे: सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स एजु-सोशियो कनेक्ट इनिशिएटिव के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘जल्लोष २०२३’ आयोजित किया गया. इसमें गाने, नृत्य पेश किए गए. साथ ही स्वादिष्ठ खाने का लुत्फ इन बच्चों ने उठाया. जिससे दिव्यांग बच्चे प्रफुल्लित हो गए. कार्यक्रम के तेरहवें वर्ष के आयोजन पर ‘सूर्यदत्त’ के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. डॉ. संजय बी. चोरडिया एवं लायन्स क्लब के पूर्व प्रांतपाल रमेश शाह के हाथों प्रतिभावान बच्चों का सत्कार किया गया.

इस अवसर पर सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स की उपाध्यक्ष सुषमा चोरडिया, सह उपाध्यक्ष स्नेहल नवलखा, लायंस क्लब के उपाध्यक्ष सुनील चेकर, सामाजिक कार्यकर्ता सीमा दाबके आदि उपस्थित थे। ‘सूर्यदत’ के छात्रों ने दिव्यांग बच्चों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का बीड़ा उठाया है और उन्हें और अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए अनुसंधान और प्रयास किए जाएंगे।

सुहास शाहू पाटिल (कर्णबधिर) ड्रॉइंग व पेंटिंग, सुप्रिया दिलीप गायकर (मतिमंद) अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, दीपाली उद्धव हराले (गतिमंद) प्रशिक्षक, देवाशीष सापटनेकर (मतिमंद) गायन व वादन, चैतन्य म्हेत्रे (मतिमंद), प्रीति राजू सोरटे (मतिमंद) नृत्य, योगेश शिंदे (मतिमंद) ऑफिस सहायक, जुलेखा शेख (मतिमंद) अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी , पुष्पक सोलंकी (कर्णबधिर) ज्यूडो व कराटे, मुस्कान जाकिर शेख (मतिमंद) स्केटिंग व वाद्यवादन, आशीष नेमाणे (मतिमंद) कला व क्रीडा, दुर्गेश अमोल कांबले (मतिमंद) राष्ट्रीय खिलाड़ी को हस्तियों के हाथों सम्मानित किया गया. प्रा. डॉ. संजय चोरडिया ने सभी बच्चों का स्वागत किया.

प्रा. डॉ. संजय चोरडिया ने कहा कि, दिव्यांग बच्चों के जीवन को उंचा उठाने के लिए ‘सूर्यदत्ता’ के विद्यार्थी आगे आए हैं. इन बच्चों की हर तरह से मदद करने के लिए वे प्रयासरत हैं. इसका उन्हें आनंद है. ऐसे बच्चों को अधिक सुख-सुविधा देने के लिए संशोधन व प्रयास किए जाएंगे. दिव्यांग बच्चों को ईश्वर ने अलग ही शक्ति प्रदान की है. आम बच्चों की ही तरह ये बच्चे भी सभी चीजें कर सकें, सम्मान के साथ जी सकें, इसके लिए काम करनेवाली संस्थाओं का कार्य सराहनीय है. इन बच्चों में उड़ाने भरने की क्षमता है. ऐसे बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए ऐसे स्वरूप के कार्यक्रम उपयुकत साबित होते हैं. ‘सूर्यदत्त’ परिवार इन बच्चों के लिए सदैव कर्तव्य की भावना से काम करने के लिए तैयार है.”

रमेश शाह ने कहा कि लायन्स क्लब व सूर्यदत्ता संस्था के माध्यम से दिव्यांगों के लिए उपयुक्त व्यासपीठ उपलब्ध कराया जाता है. इन बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते बने इसलिए ‘जल्लोष’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. सामाजिक जिम्मेदारी के तहत ज्ञानदान का काम करते आ रहे प्रा. डॉ. संजय चोरडिया का कार्य दिशादर्शक साबित हो रहा है. विभिन्न तरह की 12 संस्थाओं के 300 विद्यार्थी व शिक्षक इसमें सहभागी हुए थे. विद्यार्थियों के लिए कार्टून,गुब्बारे एवं फोटो खिंचाने का लुत्फ उठाया. बच्चों को कोरोना प्रतिबंधक किट, मास्क, सैनिटायजर, लिक्विड सोप आदि वितरित किए गए. ‘सूर्यदत्त’ के विद्यार्थियों ने गायन व नृत्य पेश किए. सीमा दाबके ने स्वागत प्रस्तावना की. प्रशांत पितलिया ने सूत्रसंचालन करने के साथ आभार प्रकट किया.

694 : बावधन : दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित जल्लोष कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित करते हुए प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया, रमेश शाह, सीमा दाबके आदि।
741 : बावधन : विकलांग बच्चों के लिए आयोजित जल्लोष कार्यक्रम में मार्गदर्शन करते हुए प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया।
909 : बावधन : मेधावी दिव्यांग बच्चों के साथ प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया, रमेश शाह, सीमा दाबके, प्रशांत पितलिया आदि।
952 : बावधन : दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित ‘जल्लोष’ कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने आसमान में गुब्बारे उड़ाकर खुशी मनाई। इस समय प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया, सुषमा चोरडिया, रमेश शाह, सीमा दाबके आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button