जन सुनवाई में 30 आवेदन पत्रों में की गई सुनवाई
रीवा एमपी: कलेक्ट्रेट सभागार में अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री तथा डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय ने आमजनता से प्राप्त 30 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन पत्रों का सात दिवस में निराकरण करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर ने बैठक से अनुपस्थित तथा बिल सुधार के आवेदन में कार्यवाही न करने पर संभागीय यंत्री विद्युत मंडल को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। जन सुनवाई में दैनिक समाचार पत्र से सेवानिवृत्त उप संपादक श्री रामबिहारी मिश्र निवासी बंधवा ने दो लाख 71 हजार 627 रुपए के लंबित भुगतान के लिए जारी आरआरसी से समाचार पत्र प्रबंधन से वसूली के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को आवेदन में कार्यवाही के लिए निर्देश दिए। मनकेश तिवारी अतिथि शिक्षक प्राथमिक शाला रेहणी ने मानदेय के भुगतान के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को लंबित राशि के भुगतान के निर्देश दिए।
जन सुनवाई में सौखीलाल खटिक निवासी गोविंदगढ़ ने ऋण पुस्तिका में दर्ज जमीन के अनुसार खसरे में जमीन दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने नायब तहसीलदार गोविंदगढ़ को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। गोंदिया साकेत निवासी रीवा तथा संपतिया आदिवासी निवासी अमहिया रीवा ने उचित मूल्य दुकानदार द्वारा खाद्यान्न न देने की शिकायत की। अपर कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को आवेदकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने तथा लापरवाह सेल्समैन के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। कृष्णा शुक्ला तथा विनय द्विवेदी तथा उप सरपंच हर्दी क्रमांक 2 ने सेल्समैन द्वारा खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी की शिकायत की। अपर कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को जांच कर समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए। शैलेन्द्र द्विवेदी निवासी जोन्हा ने उनकी जमीन पर किए गए अवैध कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने नायब तहसीलदार अतरैला को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए।