गैंगस्टर एक्ट में नामित अभियुक्त नीलेश यादव के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर चल-अचल सम्पति की कुर्की कर ली गई।
पुलिस को गैंगस्टर का नाम डिक्लेयर करना चाहिए ,नाम बिगर अधूरी खबर लगती है कृपया ध्यान दें…?
इटावा से शिवराज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
इटावा यूपी: टॉप टेन व गैंगस्टर एक्ट में नामित अभियुक्त नीलेश यादव के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर चल-अचल सम्पति की कुर्की कर ली गई।
एसडीएम कौशल कुमार ने अलग अलग स्थानों पर प्लाट तथा एक मकान, कृषि भूमि जैसी चल-अचल संपत्ति, जिसकी कीमत 1 करोड़ 64 लाख निर्धारित हुई है उसे न्यायालय के आदेश पर कुर्क कर लिया गया है। पुलिस ने बताया है अभियुक्त पर 3 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। मगर अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।
कुर्की के समय एडीएम के साथ पहुंचे क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने सभी संपत्तियों पर बोर्ड लगा कर कुर्क कर लिया है। साथ ही लोगों को मुनादी करके सचेत किया गया कि वे यह कुर्क संपत्तियां किसी भी कीमत पर खरीद-फरोख्त न करें।