पिकअप से तमंचा और कारतूस सहित चालक को पकड़ा
इटावा यूपी: बसरेहर चौबिया के गांव कलेपुरा में भूसे से भरी पिकअप से दो तमंचे और चार कारतूस के साथ पुलिस ने चालक को पकड़ लिया। इसकी जानकारी पर उसके परिजन ग्रामीणों के साथ एसएसपी आवास पहुंच गए। उन्होंने पुलिस पर झूठा आरोप लगा फंसाने की बात कही। करीब एक घंटे तक वहीं डटे रहे।
थाना प्रभारी गोविंद हरी वर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली कि एक युवक भूसे से भरी पिकअप में तमंचा और कारतूस लेकर जा रहा है। इस पर कर्री चौकी प्रभारी अवधेश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पिकअप की तलाशी ली। चालक की सीट के नीचे से दो तमंचे और चार कारतूस बरामद हुए। चालक राजेंद्र कुमार निवासी गांव कलेपुरा को पकड़ लिया गया।
राजेंद्र के परिजन ग्रामीणों को साथ लेकर एसएसपी संजय कुमार वर्मा के आवास पर पहुंच गए। बताया कि गांव के लोग भूसा बेचने कठफोरी जाते हैं। गांव के कमलेश व सत्यवीर ने बताया कि राजेंद्र के साथ वह भी पिकअप में थे। कठफोरी जाते समय पुलिस ने उन्हें रोक लिया। उन्हें गाड़ी के पीछे ले जाकर मारपीट की।
कर्री चौकी प्रभारी ने गाड़ी से तमंचा व कारतूस बरामद दिखा दिए। उन्हें छोड़ दिया जबकि राजेंद्र को थाने ले गए। दोनों ने कहा कि पुलिस राजेंद्र को फंसा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपों की जांच कराई जाएगी।