ईदगाह पर ,ईद उल फितर की नमाज अदा की
शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि की रिपोर्ट
इटावा यूपी: ईद उल फितर की नमाज ईदगाह पर रोजेदार मुस्लिम भाइयों व मुस्लिम समाज ने देश में अमन चैन सद्भाव और सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने की दुआ के साथ बड़े ही प्रेम भाव से अदा की। नमाज अदा करने के बाद सभी प्रेम भाव से एक दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद दी। छोटे-छोटे बच्चों ने मेले में खरीदारी कर मेले का लुफ्त उठाया। ईदगाह पहुंचे हिंदू समाज के सामाजिक कार्यकर्ता नेताओं आदि ने सामाजिक एकता को दर्शाते हुए तहे दिल से सभी को ईद की मुबारकबाद दी।
परशुराम जयंती और ईद का त्यौहार एक ही दिन होने के कारण प्रशासन पुलिस ने शांति व्यवस्था के लिए लगातार मुस्तैद रहकर हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखी। दोनों त्योहार बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ निपटने पर नगर के सर्व समाज ने उपजिलाधिकारी कौशल कुमार क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तहसीलदार प्रभात राय थाना निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी नायब तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे