जनपद इटावा के उपायुक्त स्वतः रोज़गार को मिला प्रशस्ति पत्रसा
मुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रेरणा कैंटीन स्थापित कराने के लिए मिला प्रशंसा
शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा
इटावा : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित समूह की महिलाओं द्वारा कैंटीन संचालन का किया जा रहा है। कैंटीन के खुलने से मरीज़, तीमारदारों और अस्पताल स्टाफ को अब बाहर नहीं जाना पड़ता है। जनपद के 8 स्वास्थ्य केंद्रों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन मरीजों को परोसा जाता है। इससे प्रसन्न होकर सी. इन्दुमती, मिशन निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन लखनऊ ने शौकत अली, उपायुक्त स्व- रोजगार को प्रशस्ति पत्र जारी कर प्रशंसा की।
प्रणता ऐश्वर्या मुख्य विकास अधिकारी ने खुशी जाहिर करते हुए जनपद का नाम गौरवान्वित करने के लिए उपायुक्त को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं में गरीबी से उबरने की अपार क्षमता है। जनपद की महिलाओं ने बेमौसम सब्जी, स्ट्रॉबेरी, रेडलेडी पपीता, प्रेरणा कैंटीन, थाई अमरूद सहित कई क्षेत्रों में नवाचार कर प्रदेश स्तर पर नई कीर्तिमान स्थापित किया है। इससे हम गौरवान्वित है। सीएचसी में कैंटीन खोले जाने से महिलाओं को आर्थिक लाभ के साथ साथ सामाजिक पहचान भी मिली है।
उपायुक्त स्वतः रोज़गार शौक़त अली ने बताया कि जनपद में 92 हजार महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ चुकी है। सभी को नए-नए आजीविका गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इससे अधिकारियों व कर्मचारियों में खुशी व्याप्त है। बधाई देने वालों में अधीक्षक सीएचसी सुशील कुमार, जिला मिशन प्रबंधक नन्दकिशोर साह, सूर्य नारायण पांडेय, संतोष कुशवाहा, दीपेंद्र सिंह तोमर, जितेश श्रीवास्तव , विप्लव भूषण, कैंटीन संचालिका सहित कई स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल है।