पूणे

कर सलाहकारों के योगदान से कर प्रणाली व्यवस्थित

कर सलाहकारों के योगदान से कर प्रणाली व्यवस्थित

ऍड. पंकज घिया का मत; महाराष्ट्र टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन का 43वां स्थापना दिन मना

 

पुणे : कर सलाहकार हमेशा कोशिश करते रहे हैं कि करदाताओं को करों का भुगतान करने में कोई कठिनाई न हो. महाराष्ट्र टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के कर सलाहकारों ने कर व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए पूरे भारत में कई मांगें, आंदोलन और सिफारिशें की. यह उनके द्वारा किए गए योगदान के कारण ही कई वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने के बाद सुधार किए गए. करदाताओं के लिए कर प्रणाली आसान और अधिक सुविधाजनक हो गई है. ये विचार ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रौक्टिशनर्स के (एआयएफटीए) राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. पंकज घीया ने टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के 43 वें स्थापना दिवस के आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किया.

 

इस कार्यक्रम का आयोजन शिवाजी रोड टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के ज्ञानमंदिर सभागार में हुआ. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में नाईकनवरे डेवलपर्स के संचालक रणजीत नाईकनवरे, महाराष्ट्र टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएमए श्रीपाद बेदरकर, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सोनावणे, उपाध्यक्ष एड. अमोल शाह, सचिव प्रसाद देशपांडे, कोषाध्यक्ष ज्ञानेश्वर नरवडे, सहसचिव एड. अनुरुद्र चव्हाण, समन्वयक प्रणव सेठ, विनोद राहते, उमेश दांगट, अश्विनी जाधव, मिलिंद हेंद्रे, स्वाती धर्माधिकारी, प्रशांत वायचल, सुभाष घोडके, सुकृत देव, नवनाथ नलावडे आदि उपस्थित थे.

 

इस कार्यक्रम में राज्यस्तरीय जीएसटी सम्मेलन, अर्थक्रांति के संस्थापक अनिल बोकिल द्वारा अर्थशास्त्र पर व्याख्यान और विभिन्न पुरस्कारों का वितरण, सांस्कृतिक प्रतिभाओं की प्रस्तुति आदि का आयोजन किया गया. सुबह सत्यनारायण पूजा की गई एवं दीपाली ठक्कर का कैवल्य ज्ञान विज्ञान सत्र हुआ. राज्यस्तरीय जीएसटी कर सम्मेलन में महाराष्ट्र से कई संगठन शामिल हुए थे. जिनमें एड. गोविंद पटवर्धन, नरेंद्र सोनावणे, श्रीपाद बेदरकर, सीए स्वप्नील मुनोत, सीए योगेश इंगले, संतोष शर्मा ने मार्गदर्शन किया. इस सम्मेलन में कई संगठन ने जीएसटी को आसान बनाने के लिए अपने अपने प्रस्तुत किए. इससे सभी सुझाव और प्रस्ताव ‘एमटीपीए’ सरकार को भेजे जाएंगे.

 

इस मौके पर ‘एआयएफटीए’ के नॉर्थ जोन के चेअरमन एड. ओमप्रकाश शुक्ल, सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन नई दिल्ली के अध्यक्ष एड. संजय शर्मा को ‘एमटीपीए बेस्ट फ्रेंड ऑफ द इयर अवॉर्ड-2023’ से सम्मानित किया गया. ‘एमटीपीए स्टार ऑफ द इयर २०२३’ पुरस्कार सीए प्रदीप कपाडिया (मुंबई), सीए उमेश शर्मा (छत्रपती संभाजीनगर), ऍड. प्रदीप क्षत्रिय (नाशिक), ऍड. सुदर्शन कदम (सांगली), महेश बाफना (धुळे) व ऍड. अभिजित बेर्डे (रत्नागिरी) को प्रदान किया गया. वरिष्ठ कर सलाहकार रश्मीकांत दवे, सीए रत्नकुमार राठी, विजयकुमार कांकलिया, ऍड. सतीश सालपे, विनायक गोखले को ‘कोहिनुर ऑफ एमटीपीए अवॉर्ड’ से सन्मानित किया गया.

रणजित नाईकनवरे ने अपने मनोगत में क्रेडाई व एमटीपीए के संयुक्त तत्वाधान में जीएसटी, रेरा एवं अन्य कानून के बारे में जागृति के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने का आवाहन किया. साथ ही कर व्यवस्था पूरी तरह से फेसलेस एवं डिजिटलाइज करने का विचार प्रकट किया.

 

श्रीपाद बेदरकर ने स्वागत प्रास्ताविक में ‘एमटीपीए’ के बारे में बताया.प्रणव शेठ व रुचिरा पवार ने सूत्रसंचालन किया, वही ऍड. अमोल शहा ने आभार ज्ञापित किए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button