
विश्व पर्यावरण दिवस पर महेवा , इटावा में किया बृक्ष रोपड़
शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा
इटावा : विश्व पर्यावरण दिवस पर कम्पोजिट विद्यालय-धर्मपुरा ,वि०ख०-महेवा, इटावा में अशोक राजपूत जिलाध्यक्ष ,उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ-इटावा , इं०प्र०अ०एवं विद्यालय स्टॉफ के सहयोग से बृक्ष रोपण कार्यक्रम का एक आयोजन
किया था।और जहॉ पर नये पौधे लगाए गए
बृक्ष रोपण से वृक्षारोपण कार्यक्रम का वर्षा पूर्व शुभारम्भ वहीं दूसरी ओर पूर्व वर्षों में लगाये लहलहाते हरे वृक्षों की रक्षार्थ,सुरक्षार्थ संकेतक -रेड टेप कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया I
इस अवसर पर बच्चों ने पैटिंग द्वारा जल संरक्षण ,वृक्षारोपण ,प्लास्टिक कचरा मुक्त भारत पर आधारित चार्ट प्रतियोगिता कराई गई ।
उपस्थिति सभी पर्यावरण प्रेमियों को पर्यावरण सपथ दिलायी गई। उन्होंने कहा स्वच्छ पर्यावरण ही जीवन की लाइफ लाइन ,आधार है ।
सभी से आशा की गई कि वृक्षारोपण करें,जल संरक्षण पर ध्यान दें,घातक प्लास्टिक कचरा का सही निपटान करके पर्यावरण बचाकर अपनी भावी पीड़ी को अमूल्य सहयोग प्रदान करें ।कार्यक्रम में -अशोक राजपूत प्र०अ०,कृपाशंकर दोहरे स०अ०,प्रमोद राजपूत स०अ०,संजीव राजपूत स०अ०,अमितादेवी अनु०,सुषमादेवी शि०मि०,मंजू राजपूत शि०मि० ,दीपक राजपूत,पिंकू राजपूत,मायादेवी आदि सभी का सहयोग रहा ।