अपराधइटावा

इटावा पुलिस की बड़ी कामयाबी जंजीर चुराने वाले गिरोह को धरदबोचा 

इटावा पुलिस की बड़ी कामयाबी जंजीर चुराने वाले गिरोह को धरदबोचा

शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा 
यूपी इटावा:  पुलिस सुरक्षा दल जनपद इटावा द्वारा महिला की जंजीर लूटने वाले एक अभियुक्त को  गिरफ्तार कर लिया गया है।
चोर  द्वारा लूटी गई सोने की जंजीर और एक पल्सर मोटरसाइकिल व अवैध असलहा बरामद कर लिया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन , कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना इकदिल पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा की गयी यह  कार्यवाही। सफल रास्ते का प्रतीक है।

घटना का संक्षिप्त विवरण:-दि.18.05.2023 को वादिया/प्रार्थिनी कल्पना देवी पत्नी गोविंद सिंह भदौरिया निवासी विकास कालोनी भाग-2 थाना इकदिल द्वारा थाना इकदिल पुलिस को सूचना दी गयी थी। कि जब वह शाम के समय पक्काबाग नीलकंठ ज्वैलर्स के यहां से वापस अपने घर आ रही थी तभी मारूति सुजुकी शोरूम के सामने एक बाइक सवार ०2 अज्ञात बदमाशों द्वारा पीछे से गले में पहनी हुई जंजीर छीनकर हाइवे की तरफ भाग गये। सूचना प्राप्त होते ही विलम्ब न करते हुए तत्काल थाना इकदिल पर मु०अ०सं० 123/23 धारा 392 भादवि (बढोत्तरी 411 भादवि) पंजीकृत कर लिया गया था।

गिरफ्तारी का विवरण:-
अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 11.06.2023 को थाना इकदिल पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत पक्काबाग पुल के नीचे अण्डर पास के निकट बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान मानिकपुर मोड से एकता कालोनी की ओर एक काली पल्सर मोटरसाइकिल सवार ०1 व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोकने का इसार करने पर मोटरसाइकिल चालक द्वारा मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास किया, संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर मौके से उस एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर व्यक्ति के कब्जे से ०1 सोने की जंजीर, ०1 अवैध तमंचा 315 बोर, ०2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, ०1 रीयलमी फोन व ०1 पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गयी।
पुलिस पूछताछ:-
बरामद किए सोने की जंजीर व अवैध असलहा के संबध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बरामद सोने की चैन मैने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दिनांक 18.05.2023 को पक्का बाग मारूति सुजुकी शोरूम के सामने से एक महिला के गले से लूटी थी। मै और मेरे साथी अक्सर लूट पाट का काम करते है इसलिये लोेगों को डराने के लिये अपने पास तमंचा व कारतूस रखते है। ताकि पकड़े जाने की स्थिति में लोगों को डराकर भगाया जा सके।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
पवन कुमार पुत्र शिवराम निवासी कोठी कैस्त थाना जसवंतनगर, इटावा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से बरामदगी:-(1). ०1 सोने की जंजीर (2) ०1 पल्सर मोटरसाइकिल नं०- यूपी 75 एपी 4622(207 एमवी एक्ट में सीज) (3) ०1 अवैध तमंचा 315 बोर (4)०2 जिन्दा कारतूस 315 बोर 5. ०1 रीयलमी मोबाइल फोन

पंजीकृत अभियोग:-०1. मु०अ०सं० 123/23 धारा 392,411 भादवि थाना इकदिल, इटावा।

०2. मु०अ०सं० 141 /23 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना इकदिल, इटावा।
आपराधिक इतिहास:-
०1. मु०अ०सं० 489/18 धारा 392,411 भादवि थाना कोतवाली, इटावा।
०2. मु०अ०सं० 514/18 धारा 394,411 भादवि थाना कोतवाली, इटावा।
०3. मु०अ०सं० 108/22 धारा 398, 401 आम्र्स एक्ट थाना जसवतनगर, इटावा।
०4. मु०अ०सं० 109/22 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना जसवतनगर, इटावा।
०5. मु०अ०सं० 123/23 धारा 392,411 भादवि थाना इकदिल, इटावा।
०6. मु०अ०सं० 141 /23 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना इकदिल, इटावा।
पुलिस टीम:-प्रथम टीम:- निरीक्षक श्री कृष्णालाल पटेल प्रभारी थाना इकदिल, उ०नि० श्री यशवंत सिंह, उ०नि० कासिफ हनीफ, उ०नि० नागेंद्र सिंह, का० एलम सिंह, का०चा०अजय सिंह।
द्वितीय टीम:-निरीक्षक श्री अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी, उ०नि०श्री समित चैधरी प्रभारी सर्विलांस मय टीम के साथ मौके पर रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button