इटावा

इटावा पुलिस द्वारा कूटरचित करेंसी नोटों को असली रूप में उपयोग करने वाले 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार 

इटावा पुलिस द्वारा कूटरचित करेंसी नोटों कोऔ असली रूप में उपयोग करने वाले 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार 
कब्जे से कुल कूटरचित करेंसी के 2,32,100/- रुपये (कुल 1689 नोट), पैनकार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल एवं कूटरचित करेंसी नोटों के परिवहन प्रयुक्त 01 क्रेटा कार बरामद की गयी ।
*अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर के निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बसरेहर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरणः

जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 14/15.06.2023 की रात्रि को थाना बसरेहर पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी तभी आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग कूटरचित करेंसी नोटों को आगरा से लेकर इटावा होते हुए लखनऊ की ओर जा रहे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना बसरेहर पुलिस द्वारा कल्ला बाग तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग के दौरान 01 क्रेटा कार में बैठे 05 लोगों को कूटरचित करेंसी के 2,32,100/- रुपये सहित गिरफ्तार किया गया ।पुलिस पूछताछः-पकडे गये व्यक्तियों एवं क्रेटा कार की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से कुल 2,32,100/- कूटरचित रुपये बरामद किये गये तथा पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग विभिन्न शहरों में लोगों को लालच देकर कम पैसे में बेचकर धन लाभ अर्जित करते है ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना बसरेहर पर मु0अ0सं0 55/2023 धारा 489ए/489बी/489सी/489ई भादवि पंजीकृत किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्तः
1. माहिन आलम पुत्र कमर आलम निवासी म0नं0 38 गली इमामबाडा थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद उम्र 29 वर्ष मुस्लिम
2. जीसान अली पुत्र नौशाद अली सिद्दकी निवासी मकान नं0 92 चौकी गेट छतरी वाला कुआ थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद उम्र 31 वर्ष मुस्लिम
3. मौ0 तलहा पुत्र रहिसुद्दीन निवासी मौहल्ला सिजरान गली नं0 03 मकान नं0 86 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद उम्र 25 वर्ष मुस्लिम
4. राजकिन पुत्र मौ0 शमशाद निवासी मिन्टो रोड सकूर की डण्डी थाना कमला मार्केट नई दिल्ली उम्र 31 वर्ष मुस्लिम
5. जुबैर उर्फ सोनू पुत्र यूनुस मनिहान निवासी काली नदी रोड फैसलाबाद थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर उम्र 25 वर्ष मुस्लिम आपराधिक इतिहासः
*अभियुक्त जुबैर उर्फ सोनू पुत्र यूनुस मनिहान*
1. मु0अ0सं0 329/2021 धारा 21/22 नार्कोटिक्स अधिनियम थाना कोतवाली शहर जनपद बुलन्दशहर
2. मु0अ0सं0 215/2022 धारा 489B/489C भादवि थाना मुंडाली जनपद मेरठ
3. मु0अ0सं0 55/2023 धारा 489ए/489बी/489सी/489ई भादवि थाना बसरेहर जनपद इटावा ।अभियुक्त राजकिन पुत्र मौ०शमशाद

1. मु०अ०सं० 234/2021 धारा 120बी/395/412 भादवि थाना नरौरा जनपद बुलन्दशहर
2. मु०अ०सं० 55/2023 धारा 489ए/489बी/489सी/489ई भादवि थाना बसरेहर जनपद इटावा।पंजीकृत अभियोगः-मु०अ०सं० 55/2023 धारा 489ए/489बी/489सी/489ई भादवि थाना बसरेहर जनपद इटावा बरामदगीः
1. कूटरचित 80 नोट 100 रुपये के (प्रत्येक पर OEW 389441 नं0 अंकित )
2. कूटरचित 118 नोट 100 रूपये के ( प्रत्येक पर OEW 389445 नं0 अंकित)
3. कूटरचित 81 नोट 100 रूपये के (प्रत्येक पर OEW 389442 नं0 अंकित)
4. कूटरचित 83 नोट 100 रूपये के (प्रत्येक पर OEW 389443 नं0 अंकित)
5. कूटरचित 70 नोट 100 रूपये के (प्रत्येक पर ODF 339215 नं0 अंकित)
6. कूटरचित 70 नोट 100 रूपये के (प्रत्येक पर ODF 339216 नं0 अंकित)
7. कूटरचित 69 नोट 100 रूपये के (प्रत्येक पर ODF 339210 नं0 अंकित)
8. कूटरचित 71 नोट 100 रूपये के (प्रत्येक पर ODF 339209 नं0 अंकित)
9. कूटरचित 120 नोट 100 रूपये के (प्रत्येक पर ODF 389446 नं0 अंकित)
10. कूटरचित 118 नोट 100 रूपये के (प्रत्येक पर ODF 389448 नं0 अंकित)
11. कूटरचित 80 नोट 100 रूपये के (प्रत्येक पर ODF 389444 नं0 अंकित)
12. कूटरचित 118 नोट 100 रूपये के (प्रत्येक पर ODF 389447 नं0 अंकित)
13. कूटरचित 151 नोट 200 रूपये के (प्रत्येक पर 4FQ292294 नं0 अंकित)
14. कूटरचित 147 नोट 200 रूपये के (प्रत्येक पर 4FQ292291 नं0 अंकित)
15. कूटरचित 162 नोट 200 रूपये के (प्रत्येक पर 4FQ292293 नं0 अंकित)
16. कूटरचित 149 नोट 200 रूपये के (प्रत्येक पर 4FQ292292 नं0 अंकित)
17. कूटरचित 01 नोट 500 रूपये का (3KQ 584637 नं0 अंकित)
18. कूटरचित 01 नोट 2000 रूपये का (4CS 316323 नं0 अंकित )
19. 01 मोबाइल सैमसंग
20. 01 मोबाइल वीवो कम्पनी
21. 01 मोबाइल सैमसंग
22. 01 मोबाइल एप्पल कम्पनी
23. 01 मोबाइल ओप्पो कम्पनी
24. 01 आधार कार्ड
25. 01 पैन कार्ड
26. 01 क्रेटा कार (कूटरचित नोटों के परिवहन में प्रयुक्त)
*नोटः- इस प्रकार थाना बसरेहर पुलिस द्वारा 100, 200, 500 एवं 2000 के कुल 1689 कूटरचित नोट बरामद किये गये ।*
पुलिस टीमः-उ.नि. श्री बेचन कुमार सिंह थानाध्यक्ष बसरेहर, उ.नि. इद्दू हसन, उ.नि. राजकुमार शर्मा, उ०न०प्रमोद कुमार, उ.नि.महेश कुमार पाठक, हे.का. प्रवीन कुमार, का. शशिभान, का. विनोद कुमार, का. गजेन्द्र सिंह, का. शुभम सारन उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 20,000/- रुपये की राशि से पुरस्कृत किया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button