रिपोर्ट जयसिंह गुर्जर धौलपुर
राजाखेड़ा महाविद्यालय में विज्ञान संकाय खुलने पर एनएसयूआई ने किया विधायक का स्वागत
धौलपुर राजस्थान: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी के नेतृत्व में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजाखेड़ा में विज्ञान संकाय खुलवाने पर राजाखेड़ा विधायक रोहित बौहरा का एनएसयूआई कार्यकर्ताओं एवं छात्र छात्राओं की ओर से धन्यवाद ज्ञापित कर स्वागत किया गया।
जिलाध्यक्ष तिवारी ने बताया कि विज्ञान संकाय के अभाव में राजाखेड़ा के छात्र-छात्राओं को धौलपुर सहित राज्य के अन्य ज़िलों में मजबूरी में पढ़ने के लिए जाना पड़ता था जो कि उनके लिए खर्चीला साबित होता था चुकिं ज़्यादातर विद्यार्थियों के ग्रामीण परिवेश से जुड़े होने के कारण वे बाहर की शिक्षा का वहन करने में असमर्थ हैं छात्रों की इसी समस्याओं को एनएसयूआई ने लगातार महाविद्यालय प्राचार्य एसके जैन एवं राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा को ज्ञापनों के माध्यम से अवगत कराया गया जिस पर राजाखेड़ा विधायक ने उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव से प्राथमिकता के साथ विज्ञान संकाय की माँग की जो कि पूरी हो गई है जिससे महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं में ख़ुशी का माहौल है इसके लिए एनएसयूआई के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्रों ने राजाखेड़ा विधायक का माला पहनाकर स्वागत किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष किशोर कुमार,योगेश शर्मा,मोंटी यादव,संजय बघेल,अंशुमान सिकरवार,सुभाष बघेल,अर्पण जोशी,शिवम बघेल सहित अन्य कार्यकर्ता एवं छात्र मौजूद रहे।