जिला विकास एवं समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आहूत की गई
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम सीतामढ़ी
समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में जिला विकास एवं समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के विकासात्मक योजनाओं का क्रियान्वयन में किसी भी तरह की कोताही पर सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि तय सीमा समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कार्य की गुणवत्ता तय विष्टिटियों के अनुरूप हो ,इसका हर हाल में ख्याल रखा जाए।
बैठक में आपदा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।सभी अंचलधिकारियों से आपदा से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई एवं फीडबैक लिया गया।
पीएचईडी को नलकूप को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। कितने राजकीय नलकूप चालू है कितने नही है सभी बीडीओ एवं सीओ इसका निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
पुपरी बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को आम जनों का फोन नहीं उठाने को लेकर कड़ी फटकार लगाई गई। वहीं सीतामढ़ी कार्यपालक अभियंता विद्युत को बैरगनिया फीडर का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से जन संवाद में प्राप्त आवेदन को लेकर फीडबैक लिया गया। पंचायत से प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध कारवाई करते हुए इस आशय की प्रतिवेदन की मांग की गई। साथ ही जिला स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से इसका अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें।
ज्यादातर मामले राशन कार्ड, आवास, शौचालय, पेंशन, बिजली कनेक्शन, मध्यान भोजन, विद्यालय में शिक्षक की नियुक्ति, आपदा से मृत व्यक्तियों के परिजन के मिलने वाले मुआवजा के आवेदन प्राप्त हुए हैं।
जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित सभी मामलों का निष्पादन जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया।
सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि सभी प्रखंडों में सामाजिक सुरक्षा कोषांग का कैंप लगाकर जीवन प्रमाणीकरण कर पेंशन से संबंधित सभी मामलों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें।
जानकारी दी गई कि दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाने हेतु हर बृहस्पतिवार को डूमरा प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित बुनियाद केंद्र जाकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। प्रचार– प्रसार के माध्यम से लोगों को जानकारी देने का निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना में मिलने वाले लाभ का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया ताकि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके।
निर्देश दिया गया कि जन संवाद कार्यक्रम में सभी महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे उद्योग विभाग से ऋण प्राप्त कर उद्योग खोलने को लेकर, कुशल युवा कार्यक्रम के तहत बच्चों का प्रशिक्षण प्राप्त करना,कन्या उत्थान योजना एवं अन्य सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में पंचायत स्तरीय सभी जनप्रतिनिधियों एवं आम जन को जानकारी देने का निर्देश दिया गया।
बैठक में नगर आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, वरीय उप समाहर्ता नीलम कुमारी ,डीपीओ आईसीडीएस सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे जबकि सभी प्रखंड विकास अधिकारी ,अंचल अधिकारी अनुमंडल अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।