इटावा

वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रोत्साहन सामग्री युवक/महिला मंगल दलों को विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में दिनांक-11-10-2023 को प्रातः 11ः00 बजे वितरित की गयी 

वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रोत्साहन सामग्री युवक/महिला मंगल दलों को विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में दिनांक-11-10-2023 को प्रातः 11ः00 बजे वितरित की गयी 

रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा

इटावा यूपी:  जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद-इटावा में वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रोत्साहन सामग्री युवक/महिला मंगल दलों को विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में दिनांक-11-10-2023 को प्रातः 11ः00 बजे वितरित की गयी प्रोत्साहन वितरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मा0 सदर विधायक सरिता भदौरिया द्वारा 144 युवक/महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन देकर पुरूस्कृत किया गया। ग्रामीण खेलकूद के लिए ग्रामीण युवाओं को खेलकूद किट में बाली बॉल, बॉली वॉल नेट, एअर पम्प, फुटवाल, फिटनेस डयूब, स्किपिग रोप इत्यादि सामग्री वितरित की गयी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास भवन के प्रेरणा सभागार में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी मा0 सदर विधायक ने युवाओं एवं युवतियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार खेलकूद की दिशा में हर सम्भव प्रयास कर रही है ऊर्जावान युवक/युवतियॉ स्वस्थ्य रहकर ही जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकती है ग्रामीण क्षेत्र में खेल की आवश्यकता को देखते हुए वर्तमान सरकार ने जहॉ ग्रामीण स्टेडियमों का निर्माण कराया है वही दूसरी ओर गॉव-गॉव खेलकूद की सामग्री युवाओं को प्रदान कर ग्रामीण खेलकूद की दिशा में सरकार के युवा कल्याण विभाग ने जनपद में सराहनीय कार्य किया है उन्होंने स्वामी विवेकानन्द को युवाओं का आर्दश बताते हुए कहा कि शिकांगो में एक धर्म सभा में जब स्वामी विवेकानन्द वहॉ सामिल होने गए थे तो वहॉ के लोगों ने उनका हास्य करते हुए उन्हें भगवाधारी साधू बताया लेकिन जव उन्होंने व्याख्यान दिया तो उपस्थित लोग हस्तप्रभ रह गए उनका यह व्याख्यान शिकांगों की धरती पर चर्चा का विषय रहा देश के युवाओं के लिए उनका यह व्याख्यान आज भी पथ प्रर्दशक एवं अनुकरणी कहा जा सकता है। वहॉ एक महिला ने प्रभावित होकर शादी करने के लिए प्रस्ताव दिया तब स्वामी जी ने कहा आप मुझसे शादी क्यों करना चाहती है तब महिला ने कहा कि मैं शादी करके आप जैसा एक सुयोग्य बच्चा पैदा करना चाहती हॅू।
उन्होंने युवाओं से कहा कि सपने वह नही होते है जो सोने के बाद देखे जाते सपने वह होते जो हमारी ऑखों में हो ओर वह हमें सोने न देते है ऐसे सपनों को पूरा करने के लिए हमें सघर्ष करते रहने की जरूरत है चुनौतियॉ है लेकिन उनका मुकावला ऊर्जावान युवक अपनी ऊर्जा का प्रयोग करके इन चुनौतियों का मुकाबला कर सकते है।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि का एम0एस0 तोमर, जिला युवा कल्याण अधिकारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा भेंट करते हुए उनका आभार व्यक्त किया जबकि सत्यवीर सिंह, वरिष्ठ सहायक, श्री धीरेन्द्र कुमार, विकास कुमार, अतुल कुमार एवं धीरज कुमार सभी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों द्वारा बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा महिला मंगल दल की अध्यक्षा वर्षा जैनपुर नागर ने बेज लगाकर सम्मानित किया वही उनके साथ आयी श्रीमती रैनू शुक्ता, मंत्री महिला मोर्चा, श्री श्याम चौधरी, संजीव चौधरी, विनीत पण्डेय, राजेश प्रजापति, गिरधर दीक्षित, सागर दुवे सभी आगतुकों का विभाग द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button