रिपोर्ट विशाल समाचार टीम सीतामढ़ी
पर्व –त्योहारों के मौके पर सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों का दुरुपयोग करने पर दं०प्र ०सं० के
सुसंगत धाराओं के अंतर्गत की जाएगी कार्रवाई।
समाहरणालय का आईटी सेल,पी आर डी सीतामढ़ी एवं पुलिस की साइबर टीम अलर्ट मोड पर।
पर्व त्योहारों के अवसर पर असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों यथा:– फेसबुक पेज, ट्विटर इंस्टाग्राम यूट्यूब,पोर्टल, व्हाट्सएप ग्रुप , इत्यादि के माध्यमों से अफवाहें एवं भ्रामक सूचनाएं फैलाने की कोशिश की जाती जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती है एवं विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस दृष्टिगत सरकार के निर्देश के आलोक में सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल करने वाले तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है और यदि ऐसा पाया जाता है कि उनके द्वारा आपत्तिजनक वीडियो ,ऑडियो, टेक्स्ट, पोस्ट किए गए है या पोस्ट करने की कोशिश की जा रही है तो ऐसी स्थिति में दं० प्र ० सं ० के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।इन स्थितियों पर रोक लगाने के मद्देनजर सोशल मीडिया साइट यथा:– फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, सभी व्हाटऐप्स ग्रुप,न्यूज पोर्टल आदि पर निगरानी रखी जा रही है।
विगत वर्षों में सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर सामाजिक विद्वेष फैलाने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त निरोधात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में निर्देश दिया गया है कि पूजा पंडालों,जुलूस,सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक भावनाओं को आहत करने वाले कार्टून,झांकियां को लगाए जाने लाउडस्पीकसे अश्लील कैसेट बजाए जाने पर पाबंदी लगाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही डीजे बजाने पर भी पाबंदी लगाने को निर्देशित किया गया है।
इस हेतु जनसंपर्क कार्यालय सीतामढ़ी, समाहरणालय का आईटी सेल एवं पुलिस का साइबर सेल अलर्ट मोड पर है