रिपोर्ट विशाल समाचार टीम सीतामढ़ी
दुर्गा पूजा पंडाल पर सुरक्षा दृष्टि रखने के उपाय विशेष
दुर्गा पूजा के अवसर पर सीतामढ़ी जिला के विभिन्न पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा से बचाव के मद्देनजर अग्निशमलाय सीतामढ़ी के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला अगिंशमन पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि इस दौरान पूजा पंडालो में अग्नि सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिए गए।साथ ही सभी पूजा समिति को फायर विभाग से विहित प्रपत्र में एन.ओ.सी. लेने के बारे में भी बताया गया।सतर्कता के लिए
1 पूजा पंडाल में कम से कम दो रास्ता हो।
2 पंडाल में दीपक, धूप, अगरबत्ती सुरक्षित स्थान पर जलाये।
3 पंडाल में कम से कम दो ड्रम पानी अवश्य रखें।
4 पंडाल में काम से कम दो फायर एक्सटिंगूईशर जरूर रखे।
5 पंडाल में सिंथेटिक कपड़ों का इस्तेमाल नही करे।
6 पंडाल निर्माण में प्रयुक्त कपड़ों को फायर रिटारडेन्ट घोल से उपचारित अवश्य करे।
7 बिजली के तारों को सुरक्षित ढंग से कनेक्ट करे।बिजली के खुली तारों को उचित तरीके से टेपिंग करे।
8 पूजा पांडालों में फायर विभाग का फ़ोन नंबर उचित स्थान पर चिपकाये।
आग लगने पर 101डायल करे
अग्निशामालय सीतामढ़ी–7485805844–45
अग्निशामालय पुपरी–7485805848–49
अग्निशामालय बेलसंड–7485805846–47