Uncategorized

एक दिवसीय कृषि ज्ञान मेला, कृषक गोष्ठी एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया

एक दिवसीय कृषि ज्ञान मेला, कृषक गोष्ठी एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया

रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा

इटावा यूपी: – उप कृषि निदेशक (शोध) ने बताया कि सम्भागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन प्रक्षेत्र जौनई पर टी०एस० गौतम, उप कृषि निदेशक (शोध) इटावा के दिशा निर्देशन में दिनांक 19.10.2023 को एक दिवसीय कृषि ज्ञान मेला, कृषक गोष्ठी एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक कृषि प्रदर्शनी भी लगायी गयी, जिसमें बीज परीक्षण, मृदा परीक्षण, पशुपालन, उ०प्र० बीज प्रमाणीकरण संस्था इटावा व निजी बीज विक्रेताओं के स्टॉल लगाये गये प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता भदौरिया विधायका भारतीय जनता पार्टी इटावा के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा कृषकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिये प्रेरित किया गया एवं कृषकों से अपील की गयी कि वैज्ञानिक खेती अपनाते हुये अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करें एवं कृषकों से जैविक खेती को अपनाने तथा पराली न जलाने के लिये प्रेरित किया गया। विशिष्ट अतिथि द्वारा कृषकों को बताया गया कि वर्तमान सरकार किसानों के प्रति काफी गम्भीर है एवं सरकार की मंशा किसानों की आय को दो गुना करना है। उप कृषि निदेशक (शोध) इटावा द्वारा केन्द्र की स्थापना, उद्देश्य एवं सभी फसलों की बुआई सीड्रिल से करने के लिये अनुरोध किया गया। जिससे किसानों की आय बढ़ सके। उप कृषि निदेशक इटावा द्वारा कृषि निवेशों की उपलब्धता, प्रधानमन्त्री फसल बीमा, प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना एवं पराली प्रबन्धन के बारे में विस्तृत रूप से कृषकों को जानकारी दी गयी। डा० एम०के० सिंह वैज्ञानिक के0वी0के0, इटावा द्वारा कृषि की उद्यानीकरण पर विस्तार से चर्चा की गयी तथा जिला उद्यान अधिकारी द्वारा कृषकों के लिये लाभदायक विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। श्री राजेश कुमार रावत, उप कृषि निदेशक (भू०सं०) इटावा मण्डल इटावा द्वारा मृदा, जल संरक्षण की विधियों की जानकारी दी गयी। श्री प्रकाश नारायण त्रिपाठी संयुक्त सचिव मानव कल्याण प्रतिष्ठान इटावा द्वारा जैव उर्वरकों के प्रयोग, मृदा में जीवांन्श कार्बन को बढ़ाने की विधियों के बारे में बताया गया। मंच का संचालन श्री सत्येन्द्र सिंह वि०व०वि० द्वारा किया गया। उपरोक्त कृषि मेला के आयोजन के समय श्री श्याम सिंह, प्रभारी मृदा परीक्षण प्रयोगशाला इटावा, श्री अवनीश कुमार शोध प्रभारी श्री गजेन्द्र सिंह प्रभारी जैव उर्वरक प्रयोगशाला, श्री प्रदीप कुमार वरि०प्र० सहा० ग्रुप पी. श्री सुनहरीलाल, प्रक्षेत्र अधीक्षक जौनई, श्रीमती अन्जू वर्मा प्र०बी०परी०प्रयो० इटावा, श्री आबिद अली वरिष्ठ सहायक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें। गोष्ठी/कृषि मेला का समापन टी०एस० गौतम, उप कृषि निदेशक (शोध) इटावा द्वारा किया गया। समापन के समय उपस्थित सभी अतिथिगण/अधिकारी/कर्मचारी/कृषकों का आभार सहित धन्यवाद प्रकट किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button