महिलाओं,बेटियों को जागरूक करने के उद्देश्य से ई-रिक्शा पर एलईडी लगाकर जागरूकता सम्बन्धी संदेशों के प्रचार-प्रसार हेतु ई-रिक्शा को किया गया रवाना
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा
प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति 4.0 के तहत एसएसपी इटावा द्वारा घर-घर महिलाओं,बेटियों को जागरूक करने के उद्देश्य से ई-रिक्शा पर एलईडी लगाकर जागरूकता सम्बन्धी संदेशों के प्रचार-प्रसार हेतु ई-रिक्शा को किया गया रवाना ।
प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति फेज 4.0 (दिनांक 14.10.2023 से दिनांक 24.10.2023 तक) के तहत आज दिनांक 20.10.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्नारा एसएसपी आवास से ई-रिक्शा को एलईडी लगाकर रवाना किया गया जिससे कि प्रत्येक घर एवं शहर के कोने-कोने तक छात्र,छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव जिसमें महिलाओं,बालिकाओं को इंटरनेट के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी,सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय बरतने वाली सावधानियां, साइबर अपराध के शिकार होने की दशा में की जाने वाली कार्यवाही, महिला उत्पीड़न की रोकथाम संबंधी अधिकारों एवं महिला उत्पीड़न के संबंध में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जागरूक किया जायेगा तथा प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ मुख्यमंत्री सुमंगला योजना ,निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैकिंग कॉरस्पोडेंट सखी, मुख्यमत्री सामुहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व राष्ट्रीय पोषण मिशन के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी जायेगी साथ ही हेल्पलाइन नं0 112 पुलिस आपातकालीन सेवा1076 मा० मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,1090 वीमन पावर हेल्पलाइन,1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन के बारे मे भी जानकारी दी जायेगी ।