जिला एवं पुलिस प्रशासन ने जताया आभार
रिपोर्ट आलोक कुमार तिवारी रीवा
रीवा एमपी: नवीन करहिया घाट में हाइड्रा द्वारा की मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था को जिले में सराहना मिली है। उचित एवं सुरक्षित व्यवस्था से लगभग 25 बड़ी मूर्तियों का विसर्जन किया गया अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि यह व्यवस्था सुरक्षित और व्यवस्थित रही साथ ही इसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि एवं कोई दुर्घटना नहीं हुई। यह तय किया गया है कि भविष्य में इस घाट को पक्के घाट के रूप में विकसित करते हुए यहां व्यवस्थित रूप से हाइड्रा क्रेन मशीन रखी जायेगी।
आम जनता द्वारा इस कार्य में किये गये सहयोग के प्रति धन्यवाद देते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कमिश्नर नगर निगम के साथ एचके त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री सुखेन्द्र चतुर्वेदी अतिक्रमण प्रभारी, पूर्वी अग्रवाल उपयंत्री, नरेन्द्र जोगी उपयंत्री, अभिषेक तिवारी एवं हाइड्रा ऑपरेटर की प्रशंसा करते हुए आगे भी ऐसी सहयोग करने की अपेक्षा की गई।