एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी का 5वां दीक्षांत समारोह 4 नवंबर को 5180 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी
रिपोर्ट देवेन्द्र सिंह तोमर पुणे
पुणे: एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी का पांचवां दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित किया गया. 4 नवंबर 2023 सुबह 10.00 बजे. विश्व सभामंडप, वर्ल्ड पीस डोम, विश्वराज बाग, लोणीकालभोर, पुणे में आयोजित किया गया. इस वर्ष कुल 5180 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी. साथ ही विज्ञान के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य के लिए प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. पद्मविभूषण डॉ. रघुनाथ माशेलकर को ‘एमआयटी डब्ल्यूपीयू विज्ञान महर्षि सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा.
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जी20 शेरपा और प्रशासनिक अधिकारी अभिताब कांत मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के संस्थापक अध्यक्ष विश्वधर्मी प्रो.डॉ. विश्वनाथ दा. कराड होंगे. साथ ही मायर्स के संस्थापक ट्रस्टी प्रो. पी.बी. जोशी, एमआईटी डब्ल्यूपीयू के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल विश्वनाथ कराड, मायर्स प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रो. डॉ. मंगेश तू. कराड और एमआईटी डब्ल्यूपीयू के कुलपति डॉ. आर.एम . चिटनिस उपस्थित रहेंगे.
इस दीक्षांत समारोह में सोमैया बाजपेयी को ‘फाउंडर प्रेसिडेंट मेडल’ और अन्वेषा भट्टाचार्य को ‘कार्यकारी एक्जीकेटीव्ह प्रेजिडेंट मेडल’ से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही 92 छात्रों को स्वर्ण पदक, 34 को रजत और 14 को कांस्य पदक, कुल 140 छात्रों को पदक से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही 16 छात्रों को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी. इसमें 426 विद्यार्थी मेरिट सूची में हैं.
इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, प्रबंधन यूजी और पीजी, उदार कला, कानून, बीएड, , ललित कला, मीडिया और पत्रकारिता, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, विज्ञान, फार्मेसी, पर्यावरण, सतत अध्ययन, डिजाइन, स्वास्थ्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शासन आदि. विभाग के विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी.
यह जानकारी एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार गणेश पोकले और परीक्षा नियंत्रक डॉ. शक्ति जी. मर्गसन ने दी.