बागेश्वर धाम सरकार की पावन वाणी से श्री हनुमान कथा एवं महादिव्य दरबार का आयोजन!
देश भर के करोड़ों भक्तों की आस्था की स्थली बागेश्वर धाम सरकार, जगदीश मुलिक फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘हनुमान कथा सत्संग’ एवं ‘दिव्य दरबार’ का समापन पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर धाम सरकार की मंत्रमुग्ध अमृतवाणी के साथ होगा। महाराष्ट्र के लोकप्रिय नेतृत्व, उपमुख्यमंत्री मा. श्री देवेन्द्रजी फणवीस एवं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री मा. श्री चंद्रकांतदा पाटिल की मुख्य उपस्थिति रहेगी।
यह भव्य दरबार सोमवार दिनांक 20 नवंबर को 12 बजे संगमवाडी में आयोजित किया जाएगा 20 नवंबर से बुधवार यह 22 नवंबर के बीच किया गया है. धर्म में अध्यात्म को जोड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले बागेश्वर महाराज पहली बार पुणे आ रहे हैं और उनकी दुर्लभ अमृतवाणी का लाभ उठाने की अपील भाजपा पुणे शहर के पूर्व अध्यक्ष श्री. जगदीश मुलिक ने किया है.
सत्संग कार्यक्रम की योजना इस प्रकार बनाई गई है।
सोमवार 20 नवंबर शाम 4 बजे – ‘हनुमान कथा सत्संग’
मंगलवार 21 नवंबर दोपहर 12 बजे – ‘दिव्य दरबार’
शाम 4 बजे – ‘हनुमान कथा सत्संग’
बुधवार 22 नवंबर शाम 4 बजे – ‘हनुमान कथा सत्संग’