विकसित भारत संकल्प यात्रा” हमारा संकल्प विकसित भारत अभियान के तहत जनपद में तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक भारत सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री सुरेंदर मेहरा, सलाहकार नीति आयोग, नई दिल्ली की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
इटावा यूपी: – “विकसित भारत संकल्प यात्रा” हमारा संकल्प विकसित भारत अभियान के तहत जनपद में तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक भारत सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री सुरेंदर मेहरा, सलाहकार नीति आयोग, नई दिल्ली की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आपके द्वारा सभी उप जिलाधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारी तथा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की समिति का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि ई डिस्टिक मैनेजर द्वारा पोर्टल पर प्रतिदिन डाटा अपलोड कराया जाए एवं सभी नोडल अधिकारी आवंटित वैन का रोस्टर के अनुसार प्रस्तावित ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय में सुरक्षा आदि सुनिश्चित करेंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर वैन से संबंधित किसी भी असामान्य स्थिति से कंट्रोल रूम के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि रूट चार्ट रोस्टर के अनुसार दिवसवार चयनित ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय में अभियान के सफल संचालन हेतु सभी खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को नामित दिवस नोडल अधिकारी कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित करेंगे एवं प्रतिदिन के कार्यक्रम की वीडियो, फोटोग्राफी विकसित भारत संकल्प यात्रा पोर्टल पर फीड करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी डाटा पोर्टल पर अपलोड होने से पहले स्वयं चेक करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर, ग्राम पंचायत नगर निकाय स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में आने वाले खर्च विभिन्न विभागों के समन्वयों से कन्वर्जेंस के माध्यम से की जाएगी तथा ग्राम पंचायत सचिव एवं प्रधान के माध्यम से कार्यक्रम से पूर्व मुनादी दुग्गी के माध्यम से आमजन को कार्यक्रम से संबंधित सूचित व जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का प्रचार प्रचार आशा एवं आशा संगिनी एवं एएनएम द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाएं आयुष्मान भारत ,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आशा एवं एएनएम द्वारा जनमानस को आयुष्मान योजना के बारे में जागरूक किया जाना आशा एवं आयुष्मान ऐप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रदर्शन, गोल्डन कार्ड का वितरण एवं लाभार्थी के माध्यम से आयुष्मान कार्ड से बीमारियों के उपचार में हुई सुविधा का प्रशस्तीकरण किया जाना तथा राष्ट्रीय छह रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम में लक्षण युक्त व्यक्तियों की टीवी स्क्रीनिंग किया जाना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत जनपद में चार एलईडी वैनआई है ,जिसका डीपीआरओ के द्वारा रूट चार्ट बनाते हुए गांव में लगाई जाने वाली चौपाल में भेज कर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का नागरिकों के लिए संदेश व केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के जागरूकता के लिए वीडियो क्लिप दिखाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखंड में रोस्टर के अनुसार 2 महीने तक चलने वाली संकल्प यात्रा में लोगों से जोड़ते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमुख योजनाएं आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्म योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जननी सुरक्षा योजना जैसी अन्य महत्वपूर्ण सभी योजनाओं का गांव में चौपाल के माध्यम से छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को सभी योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा योजना के तहत कार्यक्रम की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाए जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल।उन्होंने कहा कि भारत संकल्प यात्रा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु चौपाल लगाई जाने तथा एलईडी प्रचार वाहन के रूट चार्ट लगाने व उनके रुकने, सुरक्षा आदि की व्यवस्था के लिए अलग-अलग अधिकारियों को नामित किया जाए तथा जनपद में कार्यक्रम को वृहद प्रचार प्रसार करते हुए कार्यक्रम को सफल कराया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग की समीक्षा में बताया कि पुलिस विभाग द्वारा महिला सहायता केंद्र प्रत्येक थानों में बनाए जाएं तथा मिशन शक्ति के तहत लोगों को जागरूक वन के पास जाकर किया जाए। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समाज समाज कल्याण विभाग की छूटे हुए लाभार्थियों को सभी योजनाओं का फॉर्म मौके पर तैयार कराया जाए एवं पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ अवश्य दिया जाए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के तहत समस्त अधिकारीअपनी अपनी योजनाओं के बारे में सभी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करे।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ,एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह,उपनिदेशक कृषि आर.एन. सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी ,समस्त खंड विकास अधिकारी ,अधिशासी अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।