पूणे

पुणे रेल मंडल के कराड – शेनोली खंड पर इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य 

पुणे रेल मंडल के कराड – शेनोली खंड पर इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य 
पुणे रेल मंडल के कराड – शेनोली खंड पर किए गए इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य का तीव्र गति से चल रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण चलते हुए कार्य का  विवरण निम्नानुसार है।
 रविवार दिनांक 17.12.2023 को पुणे रेल मंडल के कराड –शेनोली खंड के पुल संख्या 206/5 पर स्थित 09.15 मीटर पुराने स्टील गर्डर को पीएससी स्लैब के साथ बदल दिया गया है I ट्रैक पर स्टील गर्डर वाला यह पुल 50 साल से अधिक पुराना  था I इस वजह से इसे ससमय पर संज्ञान में लेते हुए।
वदल दिया गया है। क्यों कि
स्टील गर्डर्स ट्रैक की संरचना में विषमता पैदा करते है तथा इसमें लगी हुई  लूज फिटिंग्ज चोरी होने की संभावना भी रहती है I इसलिए इसे  पीएससी स्लैब से बदल दिया गया है , जिससे मशीनों द्वारा पटरियों के बेहतर रखरखाव में भी मदद मिलेगी I इसकी जानकारी पुणे रेल प्रबंधक ने दी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button