रीवा

अगडाल ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन

अगडाल ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन

रिपोर्ट धर्मेन्द्र गुप्ता मऊगंज

रीवा एमपी:  विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन रीवा जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत अगडाल में किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअली भोपाल से हितग्राही सुखिया केवट से संवाद किया। 

इससे पूर्व कार्यक्रम में सांसद श्री जनार्दन मिश्रा ने कहा कि मोदी के गारंटी वाले रथ के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा में केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ ही पात्र हितग्राहियों को हितलाभ भी मौके में ही दिया जा रहा है। उन्होंने ग्रामवासियों से अपेक्षा की कि जिस योजना में राशि मिल रही है उसका उपयोग उसी में करें  अन्य कार्यों में नहीं। श्री मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में गत नौ वर्षों में 13 करोड़ से अधिक लोग अतिगरीबी रेखा से ऊपर हो गये हैं और संकल्प है कि आने वाले 25 वर्षों में भारत विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आ जाये। 

 

उन्होंने बताया कि देश में 14 करोड़ से अधिक शौचालय, 4 करोड़ से अधिक प्रधानमंत्री आवास का निर्माण हो चुका है साथ ही 10 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि एवं 10 करोड़ से अधिक हितग्राहियों को उज्जवला गैस के कनेक्शन दिये जा चुके हैं। इसके साथ ही अन्य केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिल रहा है। श्री मिश्र ने लोगों से बीमा योजनाओं का लाभ लेने की अपील की तथा प्रतिवर्ष 20 रूपये, 436 रूपये का बीमा प्लान लेने व अटल पेंशन योजना का लाभ लेने की अपेक्षा की। 

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभिन्न विभागों ने विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी दी तथा स्टाल लगाये। स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान मेरी कहानी मेरी जुवानी अन्तर्गत अपने अनुभव साझा करते हुए किसान सम्मान निधि पाने वाले चक्रधर मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष मिलने वाली राशि मुझे खेती किसानी में जरूरतों की पूर्ति में सहायक हो रही है। स्वसहायता समूह की सदस्य हेमलता पाठक ने बताया कि मैं सन् 2009 में समूह से जुड़ी। पहले मेरी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी अब मैं किराना की दूकान व चक्की की संचालन कर माह में 15 हजार रूपये तक कमा लेती हूं और मैं अब लखपति महिला समूह में भी शामिल हूं। उन्होंने बताया कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में स्वसहायता समूह अपनी अग्रणी भूमिका में हैं। प्रधानमंत्री आवास की हितग्राही चन्द्रवती केवट ने पक्के माकान मिलने की खुशी जाहिर की।

उल्लेखनीय है कि अगडाल ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना से अब तक 145 हितग्राही लाभान्वित हुए है इसके अतिरिक्त 114 नाम आवास प्लस में जोड़े गये है। संबल योजना के 565 पात्र हितग्राही, आयुष्मान कार्ड के 1778 हितग्राही तथा सभी प्रकार की पेंशन से लाभान्वित हितग्राही 176 है। मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से कुल 166 हितग्राही को लाभ प्राप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से 380 बहनों को लाभ प्राप्त हुआ है। ग्राम पंचायत की स्वच्छता के लिए 613 परिवारों के यहां शौचालय का लाभ दिया गया है। महिलाओं के अजीविका के लिए 12 समूहों को 5 लाख अनुदान प्रदाय किया गया है। ग्राम पंचायत में 417 परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही भवन संन्निर्माण योजना में 52 श्रमिक पंजीकृत है। एवं अनुग्रह सहायता राशि से 11 परिवारों को लाभ प्रदाय किया गया है। कार्यक्रम में कमिश्नर श्री अनिल सुचारी, जिला भापजा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, एसडीएम हुजूर सुश्री वैशाली जैन सहित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button