सांगली स्टेशन पर फूट ओवर ब्रिज कार्य के चलते यात्री गाड़ियों का संचालन
Pune: पुणे मंडल के सांगली स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत यात्री सुविधा के कई कार्य किए जा रहे हैं जिसमें 12मीटर चौड़े फूट ओवर ब्रिज का निर्माण, दो लिफ्ट, दो एस्कलेटर स्थापित करना , सभी प्लेटफार्म पर कवर ओवर शेड बनाना, दिव्यांग यात्रियों और अन्य यात्रियों के लिए प्लेटफार्म पर बैठने की बेहतर सुविधा, स्टेशन के दर्शनी भाग, सर्कूलेटिंग क्षेत्र आदि को विकसित करना, स्टेशन पर बेहतर प्रकाश व्यवस्था तथा विभिन्न साइनेज के कार्य किए जा रहे है I
पुणे – मिरज दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत सांगली स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 4 का निर्माण किया गया है तथा नए फूट ओवर ब्रिज को प्लेटफार्म संख्या 4 से जोड़ने के कार्य की स्वीकृति भी प्राप्त हुई है और यह कार्य जल्द शुरू किया जाएगा I
वर्तमान में जो फूट ओवर ब्रिज है उसकी कनेक्टिविटी केवल प्लेटफार्म संख्या एक तथा दो/तीन पर ही है। अतः यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सांगली स्टेशन पर जब तक नए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक यात्री गाड़ीयों का संचालन अप दिशा में ( पुणे / मुंबई की तरफ) जानेवाली यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्म संख्या एक तथा दो/तीन से रवाना किया जाएगा I साथ ही सांगली से डाउन दिशा में (मिरज की तरफ) जानेवाली यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्म संख्या एक तथा दो से रवाना किया