गणतंत्र दिवस में झांकियों के माध्यम से होगा विभागीय और गतिविधियों का प्रदर्शन
विशाल समाचार टीम रीवा:. जिले में 26 जनवरी को गणंतत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह एसएएफ मैदान में आयोजित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियों के माध्यम से विभागीय नवाचारों और गतिविधियों का प्रदर्शन किया जायेगा। समारोह में नवाचार और गतिविधियों को प्रदर्शित करने वाली झांकिया प्रस्तुत की जायेंगी।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, मत्स्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, जल संसाधन, नगर पालिक निगम, हाउसिंग बोर्ड तथा ऊर्जा विभाग को विभागीय नवाचार एवं गतिविधियों तथा योजनाओं को झांकियों के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा। इसके साथ ही उद्यानिकी, पशुपालन, स्वास्थ्य, वन, सामाजिक न्याय, उद्योग, आदिम जाति कल्याण, जेल तथा महिला विकास विभाग भी नवाचार आधारित झांकियां प्रस्तुत करेंगे।