जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शहर के चयनित किए गए फ्रेंड्स कॉलोनी थाने पर थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया
इटावा विशाल समाचार नेटवर्क टीम:जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शहर के चयनित किए गए फ्रेंड्स कॉलोनी थाने पर थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के क्रम में सूचीबद्ध करके एक शिविर लगाया गया जिसके द्वारा उच्च स्तरीय अधिकारी एवं समस्त रेवेन्यू टीम के साथ थाना समाधान दिवस में मामले की गहराई से लंबित प्रकरणों की सुनवाई कर शिकायतों के मौके पर निस्तारण किया गया एवं शिकायतकर्ताओं ने संतुष्टि होकर व्हाइट भी दी ।उन्होंने एक-एक करके सभी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को गंभीरता के साथ सुना एवं मौके पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर सभी शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने पूर्व के थाना दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में जानकारी ली तथा जनसुनवाई के दौरान राजस्व से जुड़े मामलों को तत्काल निस्तारण के लिए संबंधित क्षेत्र के लेखपालों को पुलिस के साथ मौके पर जाकर निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों एवं पुलिस को संयुक्त टीम बनाकर स्थान पर आने वाली राजस्व एवं उन सभी शिकायत को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किय जाने के निर्देश दिए। थाना समाधान दिवस में लगभग शिकायतें कब्जे से संबंधित पाई गई इसमें अवैध तरीके से प्लाटिंग एवं अवैध कब्जा करना या एक ही प्लॉट की एक से दो बार रजिस्ट्री करना आदि में उल्लेखित चौहद्दी से भिन्न मौके पर कब्जे होने से संबंधित शिकायतों को सुना गया। उन्होंने वहां पर उपस्थित संबंधित पक्ष विपक्षों की समस्याओं को गहराई से सुना गया तथा स्थलीय व अभिलेखीय जांच के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना समाधान दिवस के अवसर पर कुल 22 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 08 का निस्तारण किया गया शेष शिकायतों को संबंधित को हस्तानांतरण कर जल्द निस्तारण के निर्देश ।
थाना समाधान दिवस के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव,एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी,उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव, क्षेत्राधिकारी शहर अमित कुमार सिंह ,तहसीलदार ,लेखपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।