डुमरा प्रखंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत जवाबीपुर स्कूल में फलेरिया अल्मोनल अभियान के पहले दिन दवा खाने से 50 बच्चों की हालत काफी गंभीर कराया गया अस्पताल में भर्ती
रिपोर्ट कुणाल किशोर सीतामढ़ी
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी से आ रही है जहां डुमरा प्रखंड के जवाबीपुर स्कूल में फलेरिया अल्मोनल अभियान के पहले दिन दवा खाने से 50 बच्चों की हालत काफी गंभीर हो गई जिसमें बताया जा रहा है की रसोइयों को भी पेट में दर्द होने लगा इन सभी को सीतामढ़ी सरस्वती में भर्ती कराया गया है जहां बताया जा रहा है कि सरकारी स्कूल में सभी बच्चों को फरिया के दवाई खिलाई गई जहां यह दवा खाने के कारण पूरे बच्चे के पेट में दर्द होने लगा और रसोईया का भी पेट में दर्द होने लगा इसके बाद तुरंत वहां के शिक्षकों ने बच्चों को डूंगला पीएससी सर्वप्रथम में ले जाकर भर्ती कर दिया सदर अस्पताल के उपेक्षक डॉक्टर सुधा जाने बताया कि घबराने की कोई बात नहीं है सभी पशु सुरक्षित है एवं सभी बच्चे स्वस्थ है इन सभी बच्चों को फिलहाल डॉक्टर के पास रख दिया गया है बताया जा रहा है कि कुछ ही घंटे में बच्चों को छोड़ दिया जाएगा लेकिन आपके यह बात बता दे कहीं ना कहीं जबीपुर के स्कूल के शिक्षा का भी बहुत बड़ी गलती है कहीं ना कहीं वहां पर बच्चों फलेरियां के दावा के बदले कोई और दावा खिलाया गया हो इसके बजे से ऐसा हो सकता है हम आपको बता दे की इस स्कूल के शिक्षाक के उपर जांच होनी चाहिए वो अगर बच्चा को कुछ हो जाता तो क्या होता