पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 3 बदमाशों को गोली लगी
विशाल समाचार टीम इटावा : बलरई इलाके में सुबह पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई जिसमें तीन बदमाश गोलियां लगने से घायल हुए हैं जिनमें दो बदमाश फिरोजाबाद जनपद के रहने वाले हैं तथा एक स्थानीय है। फिरोजाबाद का ही एक बदमाश मौका पाकर बाइक समेत फरार हो गया। इन बदमाशों ने 10 दिन पहले एक बैंकिंग पॉइंट के संचालक के साथ राह चलते लूट को अंजाम दिया था।
बताया गया है कि अलग सुबह यह सभी बदमाश क्षेत्र में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे इस बात की खबर पुलिस को मुखबिर से मिली तो बलरई थाने की पुलिस सक्रिय हो गई थी। पुलिस भोगनीपुर नहर से सटे रजवाह किनारे नगला रामसुंदर गांव की मोड़ के पास थी तभी चार बदमाश दो बाईकों पर सवार होकर निकले जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी एक गोली पुलिस की गाड़ी में बाईं ओर खिड़की पर भी जा लगी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह ने एसएसपी संजय कुमार वर्मा को सूचित किया तो मौके पर करीब आधा दर्जन थानों से पुलिस बल भेजा गया। इस दौरान तीन बदमाशों को गोलियां लगीं जिनके नाम पते लोकेंद्र प्रसाद उर्फ बंटी उम्र 30 वर्ष पुत्र भवानी प्रसाद जाटव निवासी ग्राम नगला तौर थाना बलरई जनपद इटावा तथा सतीश उर्फ सत्येंद्र उम्र 32 वर्ष पुत्र मानसिंह यादव निवासी गोदाऊ बालकराम की ठार थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद और राहुल उर्फ शैलेंद्र उम्र 30 वर्ष पुत्र सुघर सिंह यादव निवासी गोदाऊ बालकराम की ठार थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद बताए गए हैं। फिरोजाबाद जनपद का ही एक बदमाश छोटू जो मौका पाकर बाइक समेत फरार हो गया। पुलिस ने मौके से मिली बाइक के बारे में बताया गया है कि बदमाशों ने 10 दिन पूर्व ही बैंकिंग पॉइंट संचालक के साथ लूट की घटना को अंजाम देने में भी इस बाइक का इस्तेमाल किया था जो टूंडला फिरोजाबाद से चोरी की थी।