द बोर्डरूम को-वर्किंग ने फ्लेक्सिबल वर्कस्पेसेस की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पुणे में 36 हजार वर्ग फीट का ऑफिस स्पेस खरीदा
मुंबई: मुंबई की मशहूर को-वर्किंग कंपनी, द बोर्डरूम को-वर्किंग ने अब पुणे में अपना विस्तार किया है। कंपनी ने हाल ही में पुणे में दो आधुनिक फ्लेक्सिबल ऑफिस स्पेस की शुरुआत की है, जिनका सामूहिक क्षेत्रफल 36,000 वर्ग फीट है। यह द बोर्डरूम के नए बाजार में प्रवेश करने के सफर में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। कंपनी अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं से पुणे में प्रोफेशनल्स एवं कारोबारियों को सशक्त करेगी।
द बोर्डरूम को-वर्किंग ने मुंबई के अंधेरी ईस्ट और अंधेरी वेस्ट में विभिन्न कंपनियों को 70,000 वर्गफीट से ज्यादा का ऑफिस प्रदान कर पहले ही सफलता हासिल कर ली है। कंपनी का अंधेरी ईस्ट में स्थित सेंटर अंधेरी-कुर्ला रोड की प्राइम लोकेशन पर स्थित है। यहां कपनी ने प्रतिष्ठित आईसीआईसीआई बैंक को 1000 से ज्यादा वर्कस्टेशन मुहैया कराए हैं। यह क्वॉलिटी के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता का सबूत है। अंधेरी वेस्ट सेंटर को इस क्षेत्र में सबसे पसंदीदा को-वर्किंग स्पेस माना जाता है। कंपनी ने इस सेंटर में कई प्रतिष्ठित कंपनियों को फ्लेक्सी वर्कस्पेस की सुविधाएं प्रदान की हैं। इनमें वार्नर म्यूजिक, नो ब्रोकर, मीडिया मॉन्क्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस हैं। मुंबई में मिली सफलता से उत्साहित होकर कंपनी में पुणे में विस्तार करने का आत्मविश्वास आया है। कंपनी यहां भी उसी तरह के बेहतरीन वर्कस्पेस अपने क्लाइंट्स को मुहैया कराने के लिए आश्वस्त हैं।
पुणे के बानेर में द बोर्डरूम के इस वर्किंग स्पेस में कुल मिलाकर 36 हजार वर्गफीट से ज्यादा जगह है। यहां करीब 800 सीटें हैं। यहां प्राइड गेटवे और एसबीसी (सदानंद बिजनेस सेंटर) के ऑफिस इसे मल्टीनेशनल कंपनियों, आईटी कंपनियों और नए जमाने की दूसरी कंपनियों के लिए इसे एक आदर्श ऑफिस स्पेस बनाते हैं। दोनों जगहों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। यहां काम करने के लिए सहयोग से भरपूर प्रेरणादायक माहौल मिलता है, जिससे कर्मचारियों की रचनात्मकता के साथ प्रॉडक्टिवटी बढ़ती है। यह बिल्कुल नए तरीके से काम करने का उत्साह से भरपूर माहौल मिलेगा
भारत का कुल फ्लेक्स मार्केट करीब 6.5 फीसदी होने का अनुमान है, जो एशिया प्रशांत क्षेत्र से कहीं ज्यादा है। एशिया प्रशांत क्षेत्र की इस बाजार में भागीदारी दो से तीन फीसदी है। अपफ्लेक्स द्वारा की गई स्टडी के अनुसार, फ्लेक्स मार्केट के करीब 60 फीसदी बढ़कर 14,000 करोड़ रुपये पहुंचने का अनुमान है। भारत में को-वर्किंग इंडस्ट्री केवल बढ़ ही नहीं रही है, बल्कि तेजी से फल-फूल रही है। 2024 की पहली तिमाही में दर्ज किए गए ट्रांजेक्शंस में पिछले साल के मुकाबले 43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस सॉल्यूशंस की मांग अब तक के सर्वोच्च स्तर पर है। को-वर्किंग स्पेस की मांग में आई तेजी के पीछे यहां काम करने का बेहतर माहौल मिलना है। सभी तरह की छोटी-बड़ी कंपनियों को किफायती और फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस प्रदान किए जाते हैं। पुणे में इस मांग को पूरा करने के लिए द बोर्डरूम को-वर्किंग की एंट्री हुई है। पुणे में कंपनी ने अपना विस्तार उपभोक्ताओं को बेहतरीन फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस मुहैया कराने के लिए किया है।
पुणे को बिजनेस के लिए अनुकूल सुविधाएं प्रदान करने वाले हब के रूप में जाना जाता है। नाइट फ्रैंक इंडिया के हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, यह शहर फ्लेक्सी वर्कस्पेस के ट्रांजेक्शन में सबसे आगे है। इस साल की पहली तिमाही में फ्लेक्सी वर्कस्पेस के लिए 1.2 लाख वर्गफीट जगह का ट्रांजेक्शन किया गया है। मांग में हुई बढ़ोतरी से यह झलक मिलती है कि अब कंपनियां और स्वतंत्र प्रोफेशनल्स को-वर्किंग स्पेसेस में काम करने के ट्रेंड को काफी पसंद कर रहे हैं।
द बोर्डरूम को-वर्किंग के फाउंडर और सीईओ मोहित पलहाड़े ने कहा, “पुणे ऑफिस स्पेस में किए जाने वाले सहयोग को देखते हुए हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। पुणे में प्रवेश करके हमने द बोर्डरूम के लिए एक शानदार कदम उठाया है और हम इस शहर के कारोबारियों की अलग-अलग तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए उत्साहित हैं। पुणे में कंपनी का विस्तार नए-नए वर्कस्पेस सोल्यूशंस प्रदान करने की कंपनी की प्रतिबद्धता पर जोर देता है, जो सफलता के साथ कर्मचारियों में सहयोग की भावना को जगाता है।“
इसके अतिरिक्त द बोर्डरूम को-वर्किंग के को-फाउंडर और सीएफओ अमित सी. कामेरकर ने कहा, “हैदराबाद, बेंगलुरु और पुणे जैसे शहरों में कंपनी का विस्तार हमारी विकास रणनीति का हिस्सा है। इससे हम नए जमाने के कर्मचारियों की लगातार बदल रही मांगों को पूरा कर सकेंगे। हम निकट भविष्य में लगभग 2 लाख वर्गफीट के वर्कस्पेस को जोड़ना चाहते हैं, और यह भारत में प्रोफेशनल्स को सशक्त करने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।’’
द बोर्डरूम का पुणे में विस्तार भारत के विकसित हो रहे कारोबारी क्षेत्र में नए-नए आविष्कारों एवं सहयोग को बढ़ावा देने के इसके समर्पण को दिखाता है। द बोर्डरूम को-वर्किंग अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं एवं उत्कृष्टता को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के साथ, पुणे के फ्लेक्सिबल एवं मैनेज्ड ऑफिस सेक्टर के भविष्य को नए अंदाज में पेश करने के लिए तैयार है।