सीतामढ़ी

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की द्वितीय बैठक संपन्न हुई

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की द्वितीय बैठक संपन्न हुई

 

सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता: विमर्श सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की द्वितीय बैठक संपन्न हुई। साथ ही मैन्युअल स्कैवेंजर्स रोजगार निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम– 2013 के अंतर्गत भी बैठक संपन्न की गई। उक्त बैठक में सभी पीड़ितों को स– समय अनुदान मिले इस आशय का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। जिला कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी थानाध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय से समन्वय स्थापित करते हुए दैनिक प्रतिवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला कल्याण पदाधिकारी पीड़ित को न्याय / आर्थिक मुआवजा दिलाने में प्रत्येक चरण में सहयोगी बनेंगे और उनके जिम्मेदारी रहेगी कि समय पर पीड़ितों को मुआवजा राशि मिल जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि *अत्याचार का संपूर्ण निवारण एवं पीड़ितों को त्वरित गति से न्याय दिलाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है* उन्होंने सभी पदाधिकारी को इसके प्रति सजग,तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहने का निर्देश दिया।साथ ही उन्होंने सभी स्टेक होल्डर को इसके लिए दृढ़संकल्पित रहने की आवश्यकता पर बल दिया जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण प्रशासनिक तंत्र अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है। कहा कि जिला प्रशासन सीतामढ़ी द्वारा अनुसूचित जातियों/ अनुसूचित जनजाति के प्रति अत्याचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस के सिद्धांत का अक्षरशः पालन किया जा रहा है। उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया कि आवश्यकता के अनुसार संबंधित मदों में आवंटन की मांग करते हुए पेंशनरों एवं गंभीर मामलों के पीड़ितों को तत्परता के साथ भुगतान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही अधिनियम के तहत लंबित कांडों के निष्पादन हेतु त्वरित अनुसंधान एवं पर्यवेक्षण करने तथा ससमय राहत अनुदान की राशि उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन द्वारा सभी कार्रवाई की गई है। बैठक में माननीय विधायक बाजपट्टी मुकेश कुमार यादव, माननीय विधायक बेलसंड संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार तिवारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, जिला कल्याण अधिकारी परमेश्वर महतो सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button