खेलसीतामढ़ी

जिला स्तरीय तीन दिवसीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ जानकी स्टेडियम डुमरा में जिलाधिकारी श्री रिची पांडे एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया

जिला स्तरीय तीन दिवसीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ जानकी स्टेडियम डुमरा में जिलाधिकारी श्री रिची पांडे एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

विशाल समाचार नेटवर्क सीतामढ़ी:

जिला स्तरीय तीन दिवसीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ जानकी स्टेडियम डुमरा में जिलाधिकारी श्री रिची पांडे एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रतिभागियों एवं खेल अनुरागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में कोई जीतेगा और कोई हारेगा परंतु जीत हमेशा खेल भावना की होती है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आने वाले दिनों में जिले से अधिक से अधिक युवाओं को आगे आने का आह्वान किया। कहा कि जिले में खेलकूद का बेहतर माहौल तैयार हो रहा है। छात्र व छात्रा भी अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न खेल विधाओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। इसके लिए जरुरी है कि उन्हें बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाये।उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि बच्चो को पढाई के साथ-साथ खेल के प्रति भी प्रोत्साहित करे।इससे पढाई पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है, बल्कि बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होते है।कहा कि उत्साहवर्धन एवं हौसलाफजाई से वे खेल के क्षेत्र में अपने प्रतिभा के बदौलत राज्य व देश का नाम रौशन कर सकेंगे।

 

जिलाधिकारी ने विद्यालयों को निर्देश दिया कि बच्चो को विभिन्न खेलकूद में प्रशिक्षण दे, ताकि उनके अंदर जो प्रतिभा है उसे निखारा जा सके। उन्होंने कहा कि हर्ष की बात है कि 1713 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में नामांकन किया है हाल के वर्षों में खेलकूद का महत्व काफी बढ़ा है। हमारे देश को एक सूत्र में पिरोने वाले खिलाड़ी ही होते हैं। खेल में जीत हार से घबराएं नहीं बल्कि अपने हार से उभरे कैसे उसे सीखे। जिले में युवा के लिए खेलों के अनेकों को विधा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है खेल के क्षेत्र में जिले में विकास के कार्य किया जा रहे हैं। पंचायत में स्पोर्ट्स क्लब, व्यायामशाला एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

वही पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि सभी विद्यालयों से आए खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेले। खेल से हम शारीरिक रूप से विकसित होते ही है साथ ही मानसिक रूप से भी हम विकसित होते हैं खेल हमें अनुशासन सिखाती है। वर्तमान परिवेश में खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न अंग बनता जा रहा है। कहा कि खेल हमे अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का शिक्षा भी देता है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि अनुशासन व खेल भावना के साथ अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करे। आज खेल के क्षेत्र में बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर जिला व राज्य का नाम रौशन कर रहे है। मौके पर अपर समाहर्ता विभागीय जांच धनंजय कुमार, अपर समाहर्ता आपदा बृज किशोर पांडे, अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर संदीप कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी,उत्पाद अधीक्षक, होमगार्ड कमांडेंट गौतम कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थितों थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button