पुणे (वि.स.)इस तरह के कानून की वजह से 40 प्रतिशत पुरुष सुसाइड कर रहे हैं.
ऐसा आरोप पोटगी आंदोलन के अतुल छाजेड ने लगाया है.
उन्होंने चुनौती दी है कि हिंदू विवाह कानून जिस महिला के लिए बनाया गया है,उस महिला को ही न्याय देने की हिम्मत इस कानून में नहीं है.पुणे के शिवाजी नगर फैमिली कोर्ट में 1 केस आया है, जिसमें खुद पुरुष बोल रहा है कि भरण पोषण का आॅर्डर निकालो, फिर भी कोर्ट आॅर्डर नही निकाल रहा है.ऐसे में इस केस में जो भी महिला संस्था, पत्रकार, वकील, इत्यादि उस महिला को को भरपाई के लिए ऑर्डर का पैसा मिलवाएगा,उसे 1,11,111का इनाम दिया जाएगा.ऐसा ऐलान भरपाई बंद आंदोलन के प्रणेता अतुल छाजेड ने की है.