जिस डर से हरियाणा में कांग्रेस ने AAP को नहीं दी सीटें, वही डर यूपी में अखिलेश को सता रहा? उपचुनाव की 5 सीटों पर क्यों है तकरार
स्पेशल रिपोर्ट देवेन्द्र सिंह तोमर
यूपी की 10 सीटों के लिए उपचुनाव से पहले सपा-कांग्रेस गठबंधन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. क्या यूपी में अखिलेश को वही डर सता रहा है जिस डर से कांग्रेस ने हरियाणा में AAP को सीटें नहीं दीं?
लोकसभा चुनाव नतीजों से उत्साहित सपा और कांग्रेस, दोनों ही दलों के नेता गठबंधन की गांठ को अटूट बता रहे थे, 2027 के विधानसभा चुनाव तक साथ चलने के दावे कर रहे थे. चुनाव नतीजे आए अभी छह महीने भी चार ही महीने हुए हैं कि इस गठजोड़ में गांठ पड़ती दिख रही है. नौ विधायकों के सांसद चुने जाने, एक विधायक को अयोग्य ठहराए जाने से रिक्त हुई यूपी की 10 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं और दोनों ही दल हर सीट पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक-एक विधानसभा क्षेत्र के नेताओं के साथ बैठकें कर रणनीति पर मंथन कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने भी हर सीट पर प्रभारियों और पर्यवेक्षकों की टीम उतार दी है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या दोनों दल फिर से एकला चलो की राह पर बढ़ चले हैं?