जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय के द्वारा आज भूमि सुधार उप समाहर्ता ,सदर के कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
सीतामढ़ी कुणाल किशोर श्रीवास्तव
जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय के द्वारा आज भूमि सुधार उप समाहर्ता ,सदर के कार्यालय का निरीक्षण किया गया। परिमार्जन एवं दाखिल खारिज के अपीलवाद से संबंधित अत्यधिक मामले लंबित रहने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी प्रकट की गई।निर्देश दिया गया कि लंबित मामलों के निष्पादन में गति लाना सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के क्रम में निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से कोर्ट करें तथा दैनिक सुनवाई करते हुए आदेश पारित कर अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन किया जाए। कैंप मोड में लंबित मामलों का निष्पादन किया जाए।उन्होंने निर्देशित किया कि अंचल अधिकारी के साथ समीक्षा करें साथ ही रिजेक्शन की अधिक मामले को देखते हुए वैसे राजस्व कर्मचारियों को चिन्हित करें जिनके द्वारा इस आशय का अनुशंसा की जा रही है।वैसे राजस्व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा भी की जाए।
निरीक्षण के दौरान जिला जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्य संस्कृति में सुधार लाना सुनिश्चित किया जाए। आम पब्लिक को परेशानियों का सामना न करना पड़े इस बाबत पूरी प्रतिबद्धता के साथ अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्व का निर्वहन करें।उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि ऐसा नहीं पाया जाता है तो हर स्तर पर जिम्मेदारी तय करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही निर्देश दिया गया कि जिला जनता दरबार ,सीपी ग्राम, मुख्यमंत्री जनता दरबार ,सीएम डैशबोर्ड, आयुक्त कार्यालय से संबंधित आवेदनों के निष्पादन में गति लाना सुनिश्चित करें।
मौके पर जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह की उपस्थिति थे।