शीर्षक – गरीब के घर बेटी का ब्याव
लोगो ने कहा
कहा है इतने पैसे
जो तु कर लेगा इतने खर्चे
अब कर तु एक काम
दे तु अपनी बेटी को बेच
यह अंतिम विकल्प है तेरे पास शेष
बाप बोला
सुनो ओ मोहल्ला
बेटी है मुझे ब्याणा
न की बेचना
चाहें बिक जाई सारी जमीन
चढ़ जाऊ मे लोन के भेट
ये पाप नही पचता मेरे पेट
मेरे लिए बेटा बेटी है एक समान
यदि हो तुम्हारे पास पैसा
तो कर देना मेरी बेटी का कन्यादान
अपना
प्रविण मंगालिया
संचोर राजस्थान