अंकुर योजना के तहत युवाओं को वितरित किये गए पौधे
रीवा : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर समुदाय स्तर पर वृहद वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी. के निर्देशन में विश्वविद्यालय स्टेडियम में अंकुर योजना अंतर्गत निःशुल्क पौध वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौध वितरण कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित युवाओ व नागरिकों को वायदूत एप की जानकारी दी गई। युवाओं को वायुदूत एप डाउनलोड कराये गए। समस्त युवाओं को प्रेरित किया गया कि सभी लोग पौध रोपण कर इसे सुरक्षित करें। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देशन में जिले में पौधरोपण का अभियान संचालित किया जा रहा है।
जन अभियान परिषद जिला समन्वयक प्रवीण पाठक ने बताया कि आज के पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के निर्देशन में जन अभियान परिषद व रेडक्रॉस रीवा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में बेनिशन वेलफेयर सोसायटी की टीम ने सक्रिय सहयोग दिया। आयोजित कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रवीण पाठक, रेडक्रॉस रीवा के सचिव डॉ विनोद श्रीवास्तव, शशिधर मणि त्रिपाठी, वेनिशन सोसायटी की श्लेषा शुक्ला, राजराखन पटेल, विकासखण्ड समन्वयक सुषमा शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार राकेश एंगल, धीरेंद्र शुक्ल, आदि विशिष्ट जन उपस्थित रहे।