पूणे

पढ़ाई के साथ साथ आरूष जाधव और अक्षत जाधव दोनों भाईयों की जोड़ी डांस और तवलावादन में एक नंबर 

पढ़ाई के साथ साथ आरूष जाधव और अक्षत जाधव दोनों भाईयों की जोड़ी डांस और तवलावादन में नंबर वन 

 

पढ़ाई के साथ साथ राम और लक्ष्मण की जोड़ी डांस और तवलावादन में एक नंबर 

 

रिपोर्ट डीएस तोमर पुणे 

पुणे:  पुणे के जाने-माने उद्योगपति आरूष फायर सिस्टिम प्रायवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राहुल जाधव के बेटे ने I.I.T पढ़ाई के साथ साथ डांस के शौकीन आरूष जाधव एण्ड अक्षत जाधव की एक मिसाल समाज में अलग पहचान बनायेंगे.

इन दोनो भाईयों की जोड़ी को बचपन से डान्स का शौक रहा है,और घर पर ही खुद चुपके चुपके से डान्स किया करते थे ।

 

और उनके परिवार वालों माता पिता को कानों कान इसकी खबर नहीं लगी ।

आरूष जाधव और अक्षत जाधव दोनों भाईयों की जोड़ी छोटे मोठे फंक्शन मे डान्स परफॉर्म करते है, फिर एक दिन अचानक उनके स्कूल कोई प्रोग्राम था। उसमें इन लोगों ने भाग लिया।और इस दौरान इनके माता-पिता को स्कूल में बुलाया गया जब इनके परिवार को खबर लगा कि रात और लक्ष्मण की जोड़ी डांस सिख चुकी है

 

यह जोड़ी सिर्फ शौक के लिये.करती है ।इनका परिवार एक बिजनेस मेंन है । किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है।

आरूष को डान्स के अलावा तबला वादन का भी शौक है, 

जब घरवालों ने पूछा तब पता चला। और तबला भी घर पे यूट्यूब पर देख कर सिखा है. आरूष डान्स और तबला के आलावा पढाई मे भी तेज है, पिछले साल १० वी बोर्ड मे ९६ % प्रतिशत मार्क हासिल किए है, और इस वर्ष ग्यारवी कक्षा में है ।और I. I. T. Entrance Exam की तैयारी कर रहे है.

अक्षत को डान्स के अलवा चित्रकला और स्पोर्ट्स का शौक है, अक्षत अभी ८ वी कक्षा मे पढ रहा है.

इस प्रकार की जानकारी आरूष फायर सिस्टिम प्रायवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राहुल जाधव ने मिडिया को दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button