
जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आज नगर निगम सीतामढ़ी एवं अन्य नगर निकायों के कार्यों के समीक्षा की गई।
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आज नगर निगम सीतामढ़ी एवं अन्य नगर निकायों के कार्यों के समीक्षा की गई। उपस्थित पदाधिकारियों को लंबित योजनाओं के निष्पादन की दिशा में तीव्र गति से कार्य करने का निर्देश दिया गया। बुडको के द्वारा कार्य में लचर प्रदर्शन को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी
प्रकट की गई स्ट्रांम ड्रेनेज वॉटर सिस्टम के कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण परियोजना निदेशक एवं सहायक परियोजना निदेशक बुडको को सख्त निर्देश दिए गए।
बैठक में उपस्थित सभी कार्यपालक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने नगर निकाय से संबंधित लंबित योजनाओं की पूर्णता की दिशा में तेजी से कार्य करें। शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें।
बैठक में इसके अतिरिक्त डोर टू डोर कचरा उठाव, शहरी क्षेत्र में जल जमाव, अवैध पार्किंग,सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट इत्यादि को लेकर आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। बैठक में नगर आयुक्त, सभी कार्यपालक अधिकारी , बुडको के पदाधिकारी, तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।