
क्या जसवंतनगर क्षेत्र में बुलडोजर रूका गया स्थानीय नेताओं के दबदवा के कारण..?
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
सिरहोल पंचायत के गांव नगला छंद में ग्राम विकास अधिकारी पर हमला सरकारी काम अडथडा
जसवंत नगर में ग्राम विकास अधिकारी से मार पीट दबंगों ने दस्तावेज फाड़ दिए एटा के जसवंतनगर
इटावा: प्रधानमंत्री आवास योजना के सत्यापन पर दबंगों का हमला व सरकारी काम-काज में अड्डा की घटना बिरहोर पंचायत के गांव नगला छंद की है। जहां पर जसवंत नगर में ग्राम विकास अधिकारी से मार पीट व दस्तावेज फाड़ दिए गए।एटा के जसवंतनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सत्यापन कार्य करने के दौरान दबंगों ने ग्राम विकास अधिकारी के साथ मारपीट कर सरकारी दस्तावेजों को नष्ट कर दिया घटना सिरोहल पंचायत के नगला छंद गांव की है ।ग्राम विकास अधिकारी रजनीश कुमार शाक्य ने बताया कि सुबह आवास सत्यवान का कार्य कर रहे थे तभी गांव के दबंगों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया।दबंगों ने कहा कि अगर उनकी मर्जी के अनुसार काम नहीं किया तो उनके हाथ पैर तोड़ देंगे नहर में नहर में फेंक देंगे पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की।
जब अधिकारी ने सरकारी नियमों के अनुसार काम करने की बात कही तो आरोपियों ने उन्हें जाति सूचक टिप्पणी करते हुए कहा कि ठाकुरों के गांव में शाक्य की एक नहीं चलेगी।
दबंगों को संरक्षण कौन दे रहा क्या स्थानीय नेता का हाथ है क्या?जो इतने हौसले बुलंद हो गये।
उसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और सरकारी दस्तावेजों को भी फाड़ दिया घटना के बाद पीड़ित अधिकारी अन्य ग्राम पंचायत के ग्राम सचिवों के साथ थाने पहुंचे और एक नामजद व एक व्यक्ति अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है।