
जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षाओं के संबंध में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में बैठक आयोजित की गई
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
इटावा जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षाओं के संबंध में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम महोदय द्वारा समस्त सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा की परीक्षा को शकुशल एवं नकल विहीन संपन्न कराई जाए इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा जो गलतियां पिछले वर्ष हुई वह इस वर्ष नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए एवं प्रत्येक कक्षा का कैमरा व रिकॉर्डर चालू रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रत्येक परीक्षा केंद्र में खुद जाकर निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि किसी भी बालिका परीक्षार्थी की तलाशी पुरुष द्वारा नहीं ली जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी प्रश्न पत्र स्ट्रांग रूम में रखे जायेंगे, जिसमें चार-डबल लौक अलमारी होंगी, जिसकी चाबी स्टैटिक मजिस्ट्रेट के पास होगी। उन्होंने बताया कि किसी कारणवश यदि दुबारा परीक्षा कराने की स्थिति उत्पन्न होती है तो उसके लिए चौथी डबल-लौक अलमारी में अतिरिक्त प्रश्न पत्र रखे जाएंगे जिसकी चाबी संबंधित थाना अध्यक्ष के पास रहेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा की प्रथम पाली का समय 8:30 बजे से 11:45 व दूसरी पाली का समय 2:00 बजे से 5:15 तक है। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम में नाइट विजन कैमरा की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा से संबंधित जो भी त्रुटि उत्पन्न हो रहीं है उसका सुधार जल्द से जल्द परीक्षा से पूर्व कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 69 सैंटर हैं। उन्होंने परीक्षा केंद्र की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए कहा कि सभी डिजिटल एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाईव रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा का ऑडियो सहित रिकॉर्डिंग सुरक्षित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की सभी गाइडलाइन्स को प्रिंट करके अपने ऑफिस में रखे।उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से परीक्षा संपन्न कराई जाए।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी सहित समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।