सीतामढ़ी

आरएफसी रेस्टुरेंट में न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन, सीतामढ़ी का सम्मान समारोह संस्था के अध्यक्ष राहुल कुमार लाठ की अध्यक्षता में आयोजित की गई

आरएफसी रेस्टुरेंट में न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन, सीतामढ़ी का सम्मान समारोह संस्था के अध्यक्ष राहुल कुमार लाठ की अध्यक्षता में आयोजित की गई

कुणाल किशोर सीतामढ़ी संवाददाता

सीतामढ़ी शहर स्थित आरएफसी रेस्टुरेंट में न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन, सीतामढ़ी का सम्मान समारोह संस्था के अध्यक्ष राहुल कुमार लाठ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। समारोह की मुख्य अतिथि विधान पार्षद रेखा कुमारी ने पत्रकारों के हित के लिए बनाए संस्था की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकारों के लिए संस्था को जो भी आवश्यक होगा, वह सदन में सरकार के समक्ष रखेंगी। हर संभव सहयोग करेंगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने कहा कि संगठन से जुड़ने से पत्रकारों बल मिलता है। संगठन में अधिक से अधिक लोगों को जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के युग में डिजिटल मीडिया की अहम भूमिका है और पत्रकारों पर जिम्मेदारी भी है। डिजिटल मीडिया पर खबरों का प्रसार तेजी से होता है इसीलिए जिम्मेदारी अधिक बढ़ जाती है। संस्था के अध्यक्ष राहुल कुमार लाठ ने संगठन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि पत्रकारों के साथ किसी भी प्रकार की समस्या के निवारण के लिए संस्था तत्पर है। संस्था की ओर से सभी मीडियाकर्मियों को मीडिया एथिक्स कोड की पुस्तक उपलब्ध कराई जाएगी जिससे सभी का पत्रकारिता के क्षेत्र में ज्ञानवर्धन होगा। उन्होंने कहा कि सभी पत्रकारों के हित से जुड़े मुद्दे पर सरकार को अवगत कराया जाएगा ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। समारोह के अंत में संस्था के सचिव रामाशंकर कुमार ने सभी अतिथियों और सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि संस्था द्वारा मीडिया वर्कशॉप का भी समय-समय पर आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक महीने आम सभा का आयोजन होगा जिसमें पत्रकारों को हो रही समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।

 

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को किया गया सम्मानित

 

न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि विधान पार्षद रेखा कुमारी और विशिष्ट अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह के द्वारा अध्यक्ष राहुल कुमार लाठ, उपाध्यक्ष रामबाबू साह, सचिव रामाशंकर कुमार, कोषाध्यक्ष राहुल दबगर एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अजय कुमार, नीतीश यादव, नवीन कुमार और राहुल कुमार द्विवेदी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। हिमांशु झा, साजन कुमार, कुणाल किशोर, मुकेश झा, शिवम कुमार, अनिल कुमार, रणधीर कुमार को सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button