कमिश्नर ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा का लिया जायजा
रीवा : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा तथा राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गयी। रीवा में 28 परीक्षा केन्द्रों में यह परीक्षा आयोजित की गयी। रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने विभिन्न केन्द्रों का भ्रमण कर परीक्षा का जायजा लिया। भ्रमण के समय प्रभारी संयुक्त आयुक्त सतीश निगम भी कमिश्नर के साथ रहे।
कमिश्नर ने सबसे पहले टीआरएस कालेज परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राचार्य श्रीमती अर्पिता अवस्थी को व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिया। इसके बाद कमिश्नर ने मॉडल साइंस कालेज परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। सभी कक्षों में परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित पायी गयी। कमिश्नर ने महाविद्यालय के प्राचार्य पंकज श्रीवास्तव को आयोग के प्रावधानों का पालन करते हुये परीक्षा संचालित करने के निर्देश दिये। इसके बाद कमिश्नर ने पेंटियम प्वाइंट कालेज परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। प्राचार्य बीएन त्रिपाठी ने बताया कि दूसरी पाली के लिए मास्क तथा सेनेटाइजर की जरूरत है। कमिश्नर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल मास्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।