
पॉलिटेक्निक छात्राओं को मिला रोजगार का अवसर दिबियापुर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजऔरैया में पूल केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया
विशाल समाचार संवाददाता औरैया
दिबियापुर औरैया: पॉलिटेक्निक छात्राओं को मिला रोजगार का अवसर दिबियापुर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजऔरैया में पूल केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें हैवेल्स इंडिया लिमिटेड ग्रोथ नीमहाराराजस्थान की संस्थातीन तीन ब्रांचो ने साक्षात्कार लिया जिसमें प्रमुख शिवम गौतम एवं आयुष ने बारीकी से अध्ययन किया सभी छात्राओं एवं छात्रों का साक्षात्कार कल 61 छात्राओं को रोजगार प्रदान किया गया है यह पैकेज प्रतिवर्ष 2. 76 लाख का रहेगा उत्तीर्ण छात्र एवं रोजगार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को की उज्जवल भविष्य की कामना करने वाले प्राचार्य मुकेश जैन ने उत्तीर्ण छात्राओं के उजाल भविष्य के कामना की इस अवसर पर प्रमुख रूप से केपीसिंहअनुज कुमार शुभम अर्पित हर्षिताभारती सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे