
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के सभी पंचायतों और संस्थानों में आम सभा और अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
सीतामढ़ी: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के सभी पंचायतों और संस्थानों में आम सभा और अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में सुरसंड प्रखण्ड के बघारी पंचायत, राम सेवक सिंह महिला महाविद्यालय, सुप्पी के ससौला पंचायत, आदि जगहों पर पीरामल फाऊंडेशन के द्वारा भी महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। साथ ही जिले के मॉडल पंचायत के रूप में चयनित डुमरा प्रखण्ड के मिश्रौलीया पंचायत में भी विशेष आम सभा का आयोजन किया गया।
इस आम सभा में प्रखण्ड प्रमुख डुमरा श्रीमति संगीता देवी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डुमरा अभिषेक चंदन, स्थानीय मुखिया आरती देवी , जिला परिषद प्रतिनिधि, और पीरामल फाऊंडेशन के जिला लीड प्रभाकर कुमार और प्रोग्राम लीड रोहित कुमार ने महिलाओं के समुचित विकास हेतु सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे जननी बाल सुरक्षा योजना, कन्या उत्थान योजना, परिवार नियोजन कार्यक्रम आदि, शिक्षा विभाग द्वारा बालिकाओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल योजनाओं के बारे में, वहीं जीविका द्वारा चलाए जा रहे रोजगार सृजन संबंधित योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। सभी आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका एवं जीविका समूह के सदस्यों से साथ मिलकर एक दूसरे का सहयोग करते हुए काम करने की बात की गई। साथ ही उपस्थित सभी महिलाओं से पंचायत के समग्र विकास हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।