
डॉ,०भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय राघोपुर बखरी के छात्रों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित।
शिक्षा ही वह माध्यम है जो जीवन में तरक्की के नए द्वार खोलता है:-जिलाधिकारी
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय राघोपुर बखरी में आज आयोजित एक कार्यक्रम में जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें प्रेरित किया।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा, “शिक्षा ही वह माध्यम है जो जीवन में तरक्की के नए द्वार खोलता है। आप सभी छात्र-छात्राएं मेहनत और लगन से पढ़ाई करें, ताकि समाज और देश के विकास में योगदान दे सकें। उन्होंने अनुशासन,निष्ठा, धैर्य एवं ईमानदारी पूर्वक परिश्रम करने की सलाह दी। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित बच्चों की हौसला अफजाई भी की गई।
समारोह में मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में दिलीप कुमार जिन्होंने इंटरमीडिएट— 2025 की परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन प्राप्त किया। राज्य में संचालित सभी आवासीय विद्यालयों के बीच वे टॉप पर रहे। जबकि इसी आवासीय विद्यालय के छात्र सोनू कुमार को सातवां पोजीशन प्राप्त हुआ। दोनों ही छात्रों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष चंद्र राजकुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की तथा जीवन में और बेहतर करने को लेकर उन्हें प्रेरित भी किया।इस मौके पर शिक्षकों और अभिभावकों ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की सुविधाओं का जायजा लिया और प्रशासन द्वारा छात्रों के हित में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक गण उपस्थित थे।
विद्यालय प्रशासन और बच्चों ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया और उनके प्रेरणादायक शब्दों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।