
खाद्यान्न परिवहन / सिंगल स्टेप डिलीवरी के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इटावा (विशाल समाचार): जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्यान्न परिवहन / सिंगल स्टेप डिलीवरी के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत माह जून, 2025 से अगस्त, 2025 (तीन माहों का खाद्यान्न) का उठान समय से कराये जाने हेतु सम्बन्धित डिपो प्रभारी, प्रेषण प्रभारी आदि अधिकारियों को निर्देश दिये गये। उन्होंने जनपद में संचालित ई-पॉस मशीन को सुचारू रूप से संचालन हेतु Oasys कम्पनी के ब्लॉक इंजीनियरों को कड़े निर्देश दिए गए कि मशीन के खराब होने पर निर्धारित समय के अन्तर्गत ही सही कराये ताकि वितरण सुचारू रूप चल सके और वितरण में कोई कठिनाई उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि डिपो प्रभारी पूरी मात्रा में संबंधित ठेकेदारों को खाद्यान्न समय से पूरी मात्रा में उपलब्ध कराये ताकि ठेकेदारों के माध्यम से डोर स्टेप डिलीवरी द्वारा उचित दर विक्रेताओं को पूरी मात्रा में मिल सके और उनके द्वारा लाभार्थियों को पूरी मात्रा में विक्रेता से प्राप्त हो सके। उन्होंने समस्त सम्बन्धित ठेकेदारों को यह भी निर्देश दिए कि वह अपने वाहनों में खाद्यान्न के साथ-साथ कांटा बांट सत्यापित स्थिति में रखना सुनिश्चित करें तथा सम्बन्धित कांटा बाट माप की एक सत्यापित प्रति भी साथ में अपने कर्मचारियों को उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि किसी भी दशा में खाद्यान्न की कालाबाजारी न हो इस सम्बन्ध में समस्त विभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण करते रहें।
बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी, सप्लाई इंस्पेक्टर, समस्त कोटेदार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।